हक्का नूडल्स (Hakka Noodles recipe in hindi)

Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
Ahmedabad
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. 1/2 कटोरीनूडल्स
  2. 1शिमला मिर्च
  3. 1प्याज
  4. 1गाजर
  5. 1/2पत्ता गोभी
  6. 1 चम्मचअदरक लहसुन बारीक कटी हुई
  7. 1 छोटी चमच सोया सॉस
  8. 1 चमचरेड चिली सॉस
  9. 1 छोटी चमच सिरका
  10. 1 छोटी चमच टमाटर सॉस
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1 चमचतेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पतीले में 2कप या आवश्यकता नुसार पानी डालकर उबालें फिर पानी में उबाल आजाए तो नूडल्स को डालकर उबालें 10 मिनट या ज्यादा भी लग सकता है नूडल्स को पकने में, फिर जब नूडल्स पक जाए तो गैस बंद कर दें फिर छलनी में छान लें और तुरंत ही ठंडा पानी से नूडल को धो लें ऎसा करने से नूडल आपसे में चिपके गा नही ऑर खिली खिली बनेंगे

  2. 2

    फिर नूडल्स में उपयोग होने वाले सब्जियों को काट लें।

  3. 3

    फिर एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें फिर उसमे अदरक लहसुन बारीक कटी हुई डाले, फिर प्याज़ और गाजर को सबसे पहले डालकर 2 मिनट भूनें फिर बाद में शिमला मिर्च डालें।

  4. 4

    फिर सारे सॉससिरका डालकर मिलाये, फिर नूडल्स को और स्वाद नुसार नमक डालें सबको तेज आँच पर 1 मिनट तक मिक्स करें,फिर गैस बंद कर दें।

  5. 5

    फिर सर्विंग प्लेट मे निकाले ऊपर से हरी प्याज़ चिली फ्लेक्स डाले ऑर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
पर
Ahmedabad
cooking is my passion
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes