हक्का नूडल्स (Hakka Noodles Recipe In Hindi)

Swati Bajpai
Swati Bajpai @cook_26127465

#G4A #Week2 संडे स्पेशल हक्का नूडल्स

हक्का नूडल्स (Hakka Noodles Recipe In Hindi)

#G4A #Week2 संडे स्पेशल हक्का नूडल्स

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4लोगों के लिए
  1. 2 पैकेटहक्का नूडल्स
  2. 1 चम्मचरिफाइंड
  3. 1प्याज मीडियम साइज
  4. 2शिमला मिर्च लंबाई में कटी हुई
  5. 1गाजर लंबी का टीवी
  6. 1 पत्ता गोभी बारीक कटा हुआ
  7. 2 हरी मिर्च
  8. 1 चम्मचसफेद सिरका
  9. 1 चम्मचसोया सॉस
  10. आवश्यकतानुसार तेल नूडल्स बनाने के लिए
  11. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले नूडल्स को पानी में डालकर उबाल लेंगे जब उबलने लगे तब उसमें एक चम्मच तेल डालेंगे उसके बाद जवाब पक जाए तब उसे छलनी में छान लेंगे इसको ठंडा होने के लिए रख देंगे

  2. 2

    अब हम प्याज़ को बारीक काट के कढ़ाई में तेल डालकर उसमें डाल देंगे उसके बाद हम हरी मिर्च काट के डाल देंगे अब कटी हुई सब्जियां पत्ता गोभी शिमला मिर्च गाजर को हम डाल देंगे जब हल्की पक जाए तब हम उसमे सोया सॉस सफेद सिरका मिला लेंगे अब हम उसमें अब हम उस में नूडल्स डाल लेंगे उसके बाद बुला लेंगे अब हम नमक डाल देंगे और अच्छे से मिला लेंगे l

  3. 3

    चाऊमिन मिलाने के बाद हम दो-तीन मिनट तक उसको हल्कl हल्का चलाते रहेंगे चलाते रहेंगे अब हमारी चाऊमिन बन कर तैयार हैl

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Swati Bajpai
Swati Bajpai @cook_26127465
पर

Similar Recipes