ढोकला (dhokla recipe in Hindi)

Sarika Gupta
Sarika Gupta @Sarika_Gupta
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
४ लोग
  1. 200 ग्राम (2 कप)बेसन -
  2. 1/6 छोटी चम्मचहल्दी -
  3. स्वादानुसार(1 छोटी चम्मच से कम) नमक -
  4. 1 छोटी चम्मचहरी मिर्च का पेस्ट - (यदि आप चाहें)
  5. 1 छोटी चम्मचअदरक का पेस्ट -
  6. 3/4 छोटी चम्मचईनो नमक - से थोड़ा कम
  7. तड़का लगाने के लिये
  8. 1 चम्मचतेल -
  9. 1/2 छोटी चम्मचराई -
  10. 2-3हरी मिर्च - (2 टुकड़े करते हुये लम्बाई में काट लीजिये)
  11. 1/4 छोटी चम्मचनमक - (स्वादानुसार)
  12. 1 छोटी चम्मचचीनी -
  13. 1 छोटी चम्मचनींबूका रस - (यदि आप चाहें)
  14. 1 चम्मचहरा धनियां - (बारीक कतरा हुआ)

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    बेसन को छान कर किसी बर्तन में निकाल लीजिये. थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुये, चमचे से चलाते हुये गाड़ा घोलिये, घोल में गुठलियां नहीं रहनी चाहिये, घोल में ह्ल्दी पाउडर डाल कर मिला दीजिये.

  2. 2

    बेसन के घोल को 20 मिनिट के लिये ढककर रख दीजिये ताकि बेसन के कड़ फूल सके.

  3. 3

    बर्तन जिसमें आप ढोकला बनाना चाहते हैं, 2 छोटे गिलास पानी (500 ग्राम पानी) डालिये और गैस फ्लेम पर गरम होने के लिये रख दीजिये, एक स्टैन्ड भी इसी बर्तन में रखिये जिसके ऊपर हम बेसन का घोल भर कर थाली रखेंगे. थाली को तेल लगाकर चिकना कर लीजिये.

  4. 4

    बेसन के घोल में नींबूका रस, नमक, हरी मिर्च पेस्ट, अदरक पेस्ट डाल कर अच्छी तरह मिलाइये,. अब इस मिश्रण में ईनो नमक डालिये और चमचे से मिश्रण को चलाइये जैसे ही मिश्रण में एअर बबल आ जाय तुरन्त मिश्रण को थाली में डालिये और थाली को बर्तन के अन्दर स्टैन्ड पर रखिये.

  5. 5

    बर्तन में डाला गया पानी भी गरम हो गया है, उसमें भाप आ रही है. इस बर्तन को ढककर ढोकला लगभग 20 मिनिट मीडियम गैस फ्लेम पर पकाइये.

  6. 6

    ढोकला पक चुका है,(टैस्ट के लिये पके हुये ढोकला में चाकू की नोक गढ़ा कर देखिये, मिश्रण चाकू की नोक से नहीं चिपकता है). बेसन का ढोकला बन गया है, गैस बन्द कर दीजिये, ढोकला की थाली बर्तन से निकालिये, ठंडा कीजिये और चाकू को किनारे पर चला कर किनारे से ढोकला अलग कीजिये.

  7. 7

    चाकू से अपने मन पसन्द आकार में ढोकला काट लीजिये.

  8. 8

    तड़का लगायें:
    छोटी कढ़ाई में तेल डालिये, तेल गरम होने के बाद, राई डालिये, राई तड़कने के बाद हरी मिर्च डाल कर हल्का सा तलिये, अब इस मसाले में आधा कप पानी (100 ग्राम पानी) डाल दीजिये, नमक और चीनी भी डाल दीजिये. उबाल आने पर गैस बन्द कर दीजिये, और नींबूका रस मिला दीजिये. इस तड़के को चम्मच से ढोकले के ऊपर सभी जगह डालिये. हरा धनियां या कद्दूकस किये हुये नारियल को ऊपर से डाल कर सजाइये. गरमा गरम, ताजा ताजा बेसन का ढोकला परोसिये और खाइये.

  9. 9

    सावधानियां -

  10. 10

    1. अगर बेसन का घोल अधिक पतला या अधिक गाढ़ा होगा तो ढोकला स्पंजी नहीं बनेगा.

  11. 11

    2. अगर ईनो नमक डालकर आप मिश्रण को ज्यादा देर तक चमचे से चलाते रहेंगे, एअर बबल निकल जाने के कारण ढोकला पर्याप्त नहीं फूलेगा.

  12. 12

    3 यदि ईनोनमक डालने के बाद, मिश्रण को काफी देर बाद, पकाने रखेंगे तो भी ढोकला पर्याप्त नहीं फूलेगा.

  13. 13

    4. गैस प्लेम कम होने पर भी ढोकला पर्याप्त नहीं फूलेगा.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sarika Gupta
Sarika Gupta @Sarika_Gupta
पर

Similar Recipes