गुलाब जामुन (gulab jamun recipe in Hindi)

पारुल राजपूत
पारुल राजपूत @Parul1234

गुलाब जामुन सभी को पसन्द होता है। लगभग सभी घरों मे तीज त्योहार पर बनते हीं हैं। मेरी माँ ने मुझे यह बनाना सिखाया।#mkr

गुलाब जामुन (gulab jamun recipe in Hindi)

गुलाब जामुन सभी को पसन्द होता है। लगभग सभी घरों मे तीज त्योहार पर बनते हीं हैं। मेरी माँ ने मुझे यह बनाना सिखाया।#mkr

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२०-४० मिनट
  1. 1/2 किलोचीनी
  2. 1 लीटरपानी
  3. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  4. गुलाब जामुन के लिये सामग्री
  5. 1 पैकेट गुलाब जामुन रेडी मिक्स
  6. 2-4 चम्मचदूध
  7. आवश्यकतानुसारतलने के लिये घी या रिफाइंड

कुकिंग निर्देश

२०-४० मिनट
  1. 1

    एक पैन मे चीनी पानी इलायची पाउडर मिलाकर उबलने रख दें।

  2. 2

    इसे चलाते रहें जब तक चीनी घुल न जाएं। इसमें १०-१५ मिनट का समय लगेगा उसके बाद गैस बन्द कर दीजिए।

  3. 3

    कढाई में घी या रिफाइंड मध्यम आँच पर गरम करें।

  4. 4

    एक बाउल में गुलाब जामुन मिक्स में दूध डालकर गूँथ लें।

  5. 5

    मिश्रण से लोई बना लें।

  6. 6

    घी या रिफाइंड गरम हो जाने के बाद लोई डालकर सुनहरी होने तक तल लें।

  7. 7

    जब सभी लोई तल जाएं तब गुनगुनी चाशनी में डुबा दें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
पारुल राजपूत
पर

Similar Recipes