हार्ट गुलाब जामुन Heart Gulab Jamun recepie in hindi)

Puja Singh
Puja Singh @cook_26283995
नई दिल्ली

#Heart ये गुलाम जामुन बहुत ही असानी से बनता है। क्योकि इसे मैने रेडीमेड गुलाब जामुन पाउडर से बनाया है।जो किसी भी स्टोर पर मिल जाता है।

हार्ट गुलाब जामुन Heart Gulab Jamun recepie in hindi)

#Heart ये गुलाम जामुन बहुत ही असानी से बनता है। क्योकि इसे मैने रेडीमेड गुलाब जामुन पाउडर से बनाया है।जो किसी भी स्टोर पर मिल जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 -5 लोग
  1. 1 कटोरीगुलाब जामुन पाउडर
  2. 1 कटोरीचीनी
  3. 2इलायची पाउडर
  4. आवश्यकतानुसार दूध
  5. घी तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गुलाब जामुन पाउडर मे दूध डालकर मुलायम आटा जैसा गूँथ लें।

  2. 2

    फिर गूँथे हुए आटा की लोई बनाकर उसे हार्ट कटर से काट ले।

  3. 3

    फिर एक पैन मे घी डालकर कम आंच पर गोल्डन होने तक तल लें और बाहर निकाल लें।

  4. 4

    दूसरे आंच पर चीनी,इलायची पाउडर और पानी डालकर एक तार से कम चाशनी बनाए ।चाशनी थोड़ी ठंडी हो जाने पर उसमे तले गुलाब जामुन डाले।

  5. 5

    10 मिनट के बाद उसे बाहर निकाल कर उसके उपर क्रस बादाम डालकर सजाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Puja Singh
Puja Singh @cook_26283995
पर
नई दिल्ली

Similar Recipes