सामग्री

15 मिनट
4,5 सर्विंग
  1. 2गाजर
  2. 1बड़ी मूली
  3. 2मोटी हरी मिर्च
  4. 2 बड़े चम्मचसरसों
  5. 1वड़ा चम्मच जीरा
  6. 1/2 चम्मचमेथी दाना
  7. 12-15दाने कालीमिर्च
  8. 1 बड़ा चम्मचखड़ा धनिया
  9. 1 बड़ा चम्मचसौंफ
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1/4 कपसरसों तेल
  12. 1/2 चम्मच हल्दी
  13. 1 1/2 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
  14. 1/2 चम्मच अजवाइन
  15. 1/2 चम्मच आमचूर

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    गाजर मूली को धोकर पोंछ कर लंबे टुकड़ो में काट लें। मिर्च को भी लंबी काट लें।

  2. 2

    एक पैन में सरसों को भूनें।जब चटकने लगे तो मेथी जीरा डालें।काली मिर्च डाल कर धीमी आंच पर भूनें।

  3. 3

    बाकी के खड़े मसालें डाल कर भूनें।ठंडा करें जार में डाल कर दरदरा पीस लें।

  4. 4

    कढ़ाई में तेल डालें,मिर्च डाल कर भूनें जिससे तेल में मिर्च का फ्लेवर आ जाये। गाजर मूली डाल कर भूनें।

  5. 5

    नमक हल्दी ड़ालें। लाल मिर्च पाउडर डालें ।अजवाइन ड़ालें। गैस को मीडियम ही रखना है ।जो मसाला तैयार किया है 3 बड़े च डाल कर अच्छे से मिला कर गैस वंद कर दें। आखिर में आमचूर भी मिला दें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
पर

Similar Recipes