गाजर मूली मिर्च का चटपटा अचार (Gajar mooli mirch ka chatpata achar recipe in Hindi)

vandana
vandana @vandanacooks
Bareilly
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2मूली
  2. 2बड़ी गाजर
  3. 250 ग्राम मोटी वाली मिर्च
  4. 2 टेबल स्पूनजीरा
  5. 2 टेबलस्पूनशोप
  6. 2 टेबलस्पूनमेथी दाना
  7. 3 टेबलस्पूनकाली सरसों
  8. 2 टीस्पूनहल्दी
  9. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 टीस्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 टीस्पूनहींग
  12. 1 टेबलस्पूनअमचूर
  13. स्वाद अनुसारनमक
  14. 1 कटोरीसरसों का तेल
  15. 2 टेबलस्पूनसिरका

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले गाजर मिर्च और मूली को धोकर साफ कर ले कपड़े से पूछ ले और एक जैसे पीस में काट लें

  2. 2

    कटी हुई सब्जियों में एक चम्मच हल्दी थोड़ा सा नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले और 3 से 4 घंटे के लिए धूप में रख दें

  3. 3

    धूप में सुखाने के बाद मसाले भून ले सौंफ जीरा और मेथी को एक साथ मिलाकर भून ले जब मसालों में से खुशबू आने लगे गैस बंद कर दे हींग और सरसों डालकर चलाएं

  4. 4

    कढ़ाई में तेल गर्म करके ठंडा कर लें

  5. 5

    सबसे पहले सब्जियों में एक चम्मच बची हुई हल्दी स्वाद अनुसार नमक डालें और पिसा हुआ मसाला डाल दे कश्मीरी मिर्च अमचूर मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला ले अब सिरका डालकर मिलाएं

  6. 6

    अब तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर ले आप का अचार तैयार है लेकिन इसे शीशे की बोतल में भरकर चार से 5 दिन धूप में रखें यह 6 7 महीने बिल्कुल भी खराब नहीं होगा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
vandana
vandana @vandanacooks
पर
Bareilly
आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes