पालक पनीर

Anuja Bharti
Anuja Bharti @AB_10989
Saharsa Bihar

#June#W1
दोस्तों,
पालक और पनीर दोनों ही सेहत के लिये फायदेमंद है।इसलिए आज हम बना रहें हैं घर पर ही रेस्टोरेंट से भी स्वादिष्ट पालक पनीर।घर का बना पालक पनीर बच्चे-बड़े सभी चटकारे लेकर खाएंगे।तो आइये,बनाते हैं इसे-

पालक पनीर

#June#W1
दोस्तों,
पालक और पनीर दोनों ही सेहत के लिये फायदेमंद है।इसलिए आज हम बना रहें हैं घर पर ही रेस्टोरेंट से भी स्वादिष्ट पालक पनीर।घर का बना पालक पनीर बच्चे-बड़े सभी चटकारे लेकर खाएंगे।तो आइये,बनाते हैं इसे-

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामबारीक कटा पालक
  2. 400 ग्रामपनीर
  3. 2प्याज
  4. 4हरी मिर्च
  5. 1 इंचअदरक
  6. 1 चम्मचलहसुन पेस्ट
  7. तेल आवश्यकतानुसार
  8. नमक स्वादानुसार
  9. 2टमाटर
  10. 4 चम्मचहरा धनिया
  11. 3 चम्मचक्रीम
  12. मटर के दाने आधा कटोरी(वैकल्पिक)
  13. 1-1 चम्मचहल्दी,मिर्ची,जीरा,काली मिर्च,धनिया,किचन किंग पाउडर
  14. 1/2 चम्मचगर्म मसाला
  15. 1 चम्मचसाबुत जीरा
  16. 2तेजपत्ता
  17. 1/2 कपपानी

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सब कुछ तैयार रखें।पनीर को तेल में गोल्डन होने तक तलकर निकाल लें।

  2. 2

    पालक धोकर कुकर में हल्का नमक देकर 2 सिटी आने तक उबालें।ठंडा होने पर मिक्सर में पीस लें।

  3. 3

    कढ़ाई में तेल गर्म कर जीरा,तेजपत्ता डालें फिर हरी मिर्च और प्याज और मटर डालकर सुनहरा होने तक भूने।फिर टमाटर डालें और नमक हल्दी लहसुन पेस्ट और घिसा अदरक डालकर टमाटर गलने तक पकाएं अब सभी मसाले डालें और तेल छूटने तक भूने।

  4. 4

    मसाले जब भून जाये तब पालक प्यूरी डालकर मीडियम फ्लेम पर 15 मिनट तक पकाएं।आधा कप पानी डालें और 2 मिनट और उबालें।

  5. 5

    तला पनीर डालें और मिलाएं।

  6. 6

    5 मिनट मीडियम से कम फ्लेम पर पकाएं,गर्म मसाला,हरा धनिया और क्रीम डालकर मिलाएं।गैस बंद कर दें।

  7. 7

    स्वादिष्ट पालक पनीर को क्रीम से सजाकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anuja Bharti
Anuja Bharti @AB_10989
पर
Saharsa Bihar

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesPalak Paneer