चीज़ी पालक पनीर (cheesy palak paneer recipe in hindi)

Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881

#gr
#Aug
#week2
#green
#palakpaneer

पालक पनीर सभी की बहुत ही लोकप्रिय सब्जी है। पालक और पनीर दोनों को खाने के अपने ही फायदें हैं। पालक की ग्रेवी तैयार कर उनमें पनीर के टुकड़ों को डालकर तैयार किया जाता है।tयह डिश बहुत ही लजीज होती है। वेजिटेरियन खाना खाने वाले को पालक पनीर की यह सब्जी काफी पसंद आती है। यह सब्जी ज्यादातर ठंड के मौसम में बनाई जाती है। मेरे घर जब यह सब्जी बनती है तब सभी फॅमिली मेंबर्स बड़े चाव से इस सब्जी को खाते है। जब घर मे मेहमान आ जाये तब झट पट यह सब्जी बनाकर रोटी, नान, जीरा राइस मटर पुलाव और किसी भी रायता के साथ सर्व कर खिलाये।और मेहमानों को ख़ुश करे।

पालक और पनीर दोनों ही सेहत के लिए बहुत ही उत्तम है।
पालक शरीर को रेगुलेट करता है, जोड़ों को चिकनाहट और कोशिकाओं को पोषक तत्व प्रदान करता है। नियमित पालक का सेवन करने से संक्रमण का खतरा कम होता है और मूड बेहतर रहता है। पालक में पानी प्रचुर मात्रा में होता है जो शरीर को अच्छी तरह हाइड्रेट करता और बीमारियों से दूर रखता है।
साथ ही पनीर भी सेहत के लिए लाभकारी है। इसमें मौजूद कैल्शियम,प्रोटीन,फॉस्फोरस,फोलेट जैसे न्यूट्रीएंट्स प्रेग्नेंट लेडीज और बच्चे की हेल्थ बेहतर रखते हैं। 
इसमें मौजूद कैल्शियम और फॉस्फोरस हड्डियों के लिए फायदेमंद हैं।आर्थराईटिस जैसी बीमारियों के बचाव में सहायक है।
और जब दोनों चीजों का मिला जुला संगम हो तो क्या कहने.. सब्जी भी हरी भरी, सेहत भी हरा भरा हो जायेगा.👌

चीज़ी पालक पनीर (cheesy palak paneer recipe in hindi)

#gr
#Aug
#week2
#green
#palakpaneer

पालक पनीर सभी की बहुत ही लोकप्रिय सब्जी है। पालक और पनीर दोनों को खाने के अपने ही फायदें हैं। पालक की ग्रेवी तैयार कर उनमें पनीर के टुकड़ों को डालकर तैयार किया जाता है।tयह डिश बहुत ही लजीज होती है। वेजिटेरियन खाना खाने वाले को पालक पनीर की यह सब्जी काफी पसंद आती है। यह सब्जी ज्यादातर ठंड के मौसम में बनाई जाती है। मेरे घर जब यह सब्जी बनती है तब सभी फॅमिली मेंबर्स बड़े चाव से इस सब्जी को खाते है। जब घर मे मेहमान आ जाये तब झट पट यह सब्जी बनाकर रोटी, नान, जीरा राइस मटर पुलाव और किसी भी रायता के साथ सर्व कर खिलाये।और मेहमानों को ख़ुश करे।

पालक और पनीर दोनों ही सेहत के लिए बहुत ही उत्तम है।
पालक शरीर को रेगुलेट करता है, जोड़ों को चिकनाहट और कोशिकाओं को पोषक तत्व प्रदान करता है। नियमित पालक का सेवन करने से संक्रमण का खतरा कम होता है और मूड बेहतर रहता है। पालक में पानी प्रचुर मात्रा में होता है जो शरीर को अच्छी तरह हाइड्रेट करता और बीमारियों से दूर रखता है।
साथ ही पनीर भी सेहत के लिए लाभकारी है। इसमें मौजूद कैल्शियम,प्रोटीन,फॉस्फोरस,फोलेट जैसे न्यूट्रीएंट्स प्रेग्नेंट लेडीज और बच्चे की हेल्थ बेहतर रखते हैं। 
इसमें मौजूद कैल्शियम और फॉस्फोरस हड्डियों के लिए फायदेमंद हैं।आर्थराईटिस जैसी बीमारियों के बचाव में सहायक है।
और जब दोनों चीजों का मिला जुला संगम हो तो क्या कहने.. सब्जी भी हरी भरी, सेहत भी हरा भरा हो जायेगा.👌

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
3लोग
  1. 3जुडी पालक
  2. 300 ग्रामपनीर
  3. 1प्याज बारीक़ कटा हुआ
  4. 2टमाटर की प्यूरी
  5. 1 इंचअदरक
  6. 3-4हरी मिर्च
  7. 3-4लहसुन की कलियाँ
  8. चुटकीहींग
  9. 1 टी स्पूनसाबूत जीरा
  10. 1-2तेजपत्ता
  11. 2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  12. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  14. 1 टी स्पूनगरम मसाला या फिर किचन किंग मसाला
  15. आवश्यकता अनुसार कुकिंग ऑयल
  16. स्वादानुसारनमक
  17. आवश्यकता अनुसार गार्निंशिंग के लिए फ्रेश क्रीम या फिर कद्दूकस किया चीज़, पनीर
  18. 2 टी स्पूनकटी हुई हरी धनिया (ऑप्शनल)

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पालक को धोकर साफ करें और कट कर लें। और हल्का ब्लाँच कर ले.उबलते समय पालक में 1 टेबल स्पून शक़्कर और नमक डाले जिससे की पालक का हरा रंग बना रहे.तब तक टमाटर, हरी मिर्च अदरक और लहसुन को पिसकर पेस्ट बना लें.

  2. 2

    अब उबली हुई पालक को ठन्डे पानी मे कुछ देर डालकर रखे और फिर पानी निथार कर मिक्सी मे डाले, व बारीक पेस्ट तैयार कर लें.

  3. 3

    अब एक पैन मे तेल गरम कर जीरा, हींग तड़काये.फिर बारीक़ कटी हुई प्याज़ और तेजपत्ता डालकर सूनहरा होने तक भूने.

  4. 4

    अब टमाटर,हरी मिर्च, अदरक, लहसुन साथ ही हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर की बनी हुई प्यूरी डालें, सभी मसालों को अच्छे से मिक्स कर लें. और मसालों से तेल अलग होने तक भूने.

  5. 5

    अब भुने हुए मसालों में पालक का पेस्ट डालकर अच्छे से मिक्स करते हुए 1 से 2 मिनट तक भूने. फिर आवश्यकतानुसार पानी और स्वादानुसार नमक ऐड करें. और जरूरत के अनुसार ग्रेवी थिक होने तक पकाएं.

  6. 6

    अब इसमें पनीर के कटे हुए टुकड़े डाले. पनीर को आप कच्चा डाले या फिर तेल मे हल्का सुनहरा फ्राई करके भी डाल सकते हैं. पसंद पर निर्भर है. 1से 2 मिनट पकाये फिर गैस बंद कर दे.

  7. 7

    आपकी गरमा गरम पालक पनीर बनकर सर्व करने के लिए तैयार है.

  8. 8

    अब एक प्लेट मे परोसे और इसमें थोड़ी सी फ्रेश क्रीम डाले या फिर कददूकस की हुई चीज़ व पनीर डालकर सर्व करें.

  9. 9

    रोटी,पूरी,नान, जीरा राइस, मटर पुलाव और किसी भी स्वादिष्ट रायता के संग सर्व कर इस सब्जी को खाने का आनंद लें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881
पर
I luv to cook. i luv my kitchen. cooking is my passion n my hobby.
और पढ़ें

Similar Recipes