फ्राइड मसाला इडली (fried masala idli recipe in Hindi)

Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
Sahibabad Ghaziabad

#rg4
#माइक्रोवेव

वजन को कंट्रोल करने से लेकर ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में इडली काफी फायदेमंद है। इसमें एमिनो एसिड पाया जाता है, जो हमारे मस्तिष्क से लेकर शरीर के सभी अंग के फंक्शन के लिए फायदेमंद हो सकता है। इसके अलावा इसमें फाइबर की अधिकता होती है, जो वजन को कंट्रोल कर पेट की कई समस्याओं से दूर रखता

फ्राइड मसाला इडली (fried masala idli recipe in Hindi)

#rg4
#माइक्रोवेव

वजन को कंट्रोल करने से लेकर ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में इडली काफी फायदेमंद है। इसमें एमिनो एसिड पाया जाता है, जो हमारे मस्तिष्क से लेकर शरीर के सभी अंग के फंक्शन के लिए फायदेमंद हो सकता है। इसके अलावा इसमें फाइबर की अधिकता होती है, जो वजन को कंट्रोल कर पेट की कई समस्याओं से दूर रखता

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२०-२५
४-५
  1. 1 कटोरी तैयार इडली बैटर (दाल चावल वाला)
  2. 1 चम्मचसोडा पाउडर
  3. 1पैकेट ईनो फ्रूट नमक
  4. 1प्याज कटी
  5. 10-12करी पत्ते
  6. 1 चम्मचसरसों दाना
  7. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1-2 चम्मचसरसों तेल
  9. 1 चम्मचचिली फ्लेक्स
  10. 1 चम्मचओरगैनो
  11. 2-3 चम्मचटोमाटोसॉस
  12. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

२०-२५
  1. 1

    बैटर में सोडा पाउडर,ईनो फ्रूट नमक, थोड़ा सा नमक डालकर हल्के हाथ से मिक्स करें मोल्ड में चिकनाई लगाकर बैटर डालें।

  2. 2

    बॉउल में १/२ गिलास पानी डालकर मोल्ड रखें और ७-८ मिनट तक स्टीम करें मोल्ड निकाल कर नार्मल होने दें इडली निकाल लें ऐसे ही सारी इडली बनाकर तैयार करें।

  3. 3

    इडली को मनपसंद शेप में कट करें अब पैन में तेल गरम करें सरसों दाना करी पत्ते डालें अब प्याज़ डालकर सिम फ्लेम पर लगातार चलाते हुए१-२ मिनट फ्राई करें।

  4. 4

    अब मसाले डालकर फ्राई कटी इडली, सॉस डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें यहां आप मनपसंद सॉस डाल सकते हैं चिली फ्लेक्स ओरिगैनो डालकर मिलाएं अब सर्विंग प्लेट में डालकर सॉस, हरी चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
पर
Sahibabad Ghaziabad
मै एक हाउस वाइफ हूॅ मुझे कुकिंग करना बहुत अच्छा लगता है मै कुछ नया सीखने की कोशिश करती हूं प्यार से बना खाना स्वादिष्ट ही बनता है 😊
और पढ़ें

Similar Recipes