चोको बिस्कुट क्रंची (choco biscuit crunchy recipe in Hindi)

Shipra Kedia
Shipra Kedia @cook_33721818

चोको बिस्कुट क्रंची (choco biscuit crunchy recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 सर्विंग
  1. 2टाइगर फ्रेंच बिस्कुट के पैकेट
  2. 2डेरी मिल्क चॉकलेट (10/- वाली)
  3. 1 चम्मच कॉर्न फ्लोर
  4. 2 चम्मच चॉकलेट पाउडर
  5. 1 चम्मचचीनी
  6. 2 कपदूध
  7. 1 चम्मचकॉफी

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    एक पैन में दूध गर्म करने रख दे

  2. 2

    थोड़े से पानी में कॉफी घोल ले

  3. 3

    अब बिस्कुट का चुरा कर ले मिक्सी से या हाथ सेे भी कर सकते हैं

  4. 4

    थोड़ा सा दूध एक बर्तन में लेकर उसमें कॉर्नफ्लोर खोलें लम्स नहीं पड़ने चाहिए आप इस कॉर्न फ्लोर को दूध में धीरे-धीरे मिलाएं और लगातार चलाती रहें अब इसमें कॉफी डाल दें चॉकलेट पाउडर डाल दे और गाढ़ा होने तक पकाएं अब इसमें चुटकी भर नमक मिला दें अच्छे से मिलाएं और नीचे उतारने थोड़ा ठंडा होने दें

  5. 5

    अब गिलास में पहले चॉकलेट मिक्सर डालें अब इसके ऊपर से बिस्कुट का चूरा फैलाएं फिर से मिक्सर डालें और ऊपर से फिर से बिस्कुट का चुरा डालें फिर मिक्सर की लेयर लगाएं और ऊपर से चॉकलेट के टुकड़े या क्रश कर डाल दे आप इस से 2 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें ठंडा होने पर सर्व करें आपका डेजर्ट तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shipra Kedia
Shipra Kedia @cook_33721818
पर

कमैंट्स

Similar Recipes