आलू मटर की सब्जी(ALOO MATAR KI SABZI RECIPE IN HINDI)

Mann joshi
Mann joshi @Mann468
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
4लोग
  1. 4आलू लंबे कटे हुए,
  2. 1/2 कटोरीमटर के दाने
  3. 3टमाटर कद्दूकस करे हुए,
  4. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. स्वाद के अनुसार नमक
  6. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च
  7. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर,
  9. 1 चुटकीहींग
  10. आवश्यकता अनुसार गरम मसाला
  11. आवश्यकतानुसार थोड़ा सा बारीक कटा हरा धनिया
  12. 2 बड़े चम्मचसरसों का तेल,

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    आलू को मनचाहे आकार में काट कर रख लें मटर के दाने भी इसी में डालें। कद्दूकस करके टमाटर को रख लें।

  2. 2

    कुकर में तेल डालकर गर्म करें जब तेल गरम हो जाए तब इसमें ही जीरा डालें और कद्दूकस करे हुए टमाटर और कटी हुई हरी मिर्च डाल दें और इन्हें अच्छी तरह से चला ले इसके बाद इसमें नमक डालें हल्दी पाउडर धनिया पाउडर और लाल मिर्च डालकर अच्छी तरह से टमाटर और मसाले को भूने। जब टमाटर में मसाला अच्छी तरह भून जाए और वह अपना कलर छोड़ दें इसके बाद इसमें आलू और मटर डाल दें।

  3. 3

    अब इसमें आवश्यकतानुसार पानी डाल दें और कुकर का ढक्कन लगा दे दो सीटें आने पर गैस को बंद कर दें और जब सीटी निकल जाए जब किसी की सहायता से चेक कर ले आलू हमारे दो सीटीमें अच्छी तरह से पकजाते हैं ।

  4. 4

    तब इसके बाद इसमें ऊपर से कटा हुआ हरा धनिया और गरम मसाला डालिए यह खाने में अच्छा लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mann joshi
Mann joshi @Mann468
पर

Similar Recipes