मीठी पुरनपोली (meethi puran poli recipe in Hindi)

Anni Srivastav
Anni Srivastav @anni23456789
Pune

#awc #ap1 गुडी पड़वा में पुरनपोली जरूर बनाए जाते है । ये खाने में काफी टेस्टी होते है ।

मीठी पुरनपोली (meethi puran poli recipe in Hindi)

#awc #ap1 गुडी पड़वा में पुरनपोली जरूर बनाए जाते है । ये खाने में काफी टेस्टी होते है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

60 मिनट
2 लोग
  1. 1 कपगुड़
  2. 1 कपचना दाल
  3. 1 कपमैदा
  4. 1 कपगेहूं आटा
  5. 2इलायची
  6. 1 चुटकीहल्दी
  7. आवश्यकता अनुसारघी सेकने के लिए

कुकिंग निर्देश

60 मिनट
  1. 1

    मैदा और आटे मे थोड़ी सी घी, हल्दी डालकर मिलाएं फिर पानी के सहायता से आटा गुंथ ले।

  2. 2

    चना दाल को कुकर मे डालकर पानी देकर २ से ३ सिटी लगाले फिर दाल को छान कर अतिरिक्त पानी निकाल ले।

  3. 3

    कडाई मे १ चमच देशी घी डालकर भुने फिर उसमे इलायची कूट कर डाले दाल और गुड घुलकर पानी सोखने तक पकाए।

  4. 4

    जब दाल के मिश्रन एक दम सूखा हो जाए तब गैस ऑफ़ कर देगें।
    अब मिश्रण को ठंडा होने देंगें। उसे गोल गोल लड्डू जैसे बना ले।

  5. 5

    अब आटे से छोटे छोटे रोटी के लोई जैसे लोई बना ले और एक लोई ले छोटी पूरी बेल ले या हाथो से गोल बनाकर उसमे दाल के मिश्रन बिच रखे और फिर से बंद करके गोल बना लिजिये ।
    अब बेलन के सहायता से रोटी जैसे बेल कर पोली तैयार कर लिजीए।

  6. 6

    अब पोली को तवे पर दोनो तरफ से घी लगाकर शेक लिजिये ।

  7. 7

    लीजिए तैयार हो गई गुड़ी पड़वा में गरमा गर्म पुरनपोली इसे आप घी और दूध के साथ खा सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anni Srivastav
Anni Srivastav @anni23456789
पर
Pune
Test jo dil ko chhu jaye
और पढ़ें

Similar Recipes