पूरन पोली (Puran poli recipe in Hindi)

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

#ST2
#Gujrat
आज मैने गुजरात की ट्रेडिशनल पुरन पोली बनाए ही जो गुजरात में खास त्योहार पर बनाएं जाती हैं और टेस्टी भी है और हेल्दी भी है

पूरन पोली (Puran poli recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

#ST2
#Gujrat
आज मैने गुजरात की ट्रेडिशनल पुरन पोली बनाए ही जो गुजरात में खास त्योहार पर बनाएं जाती हैं और टेस्टी भी है और हेल्दी भी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनिट
4 सर्विंग
  1. 1 बाउल तुवर दाल (अरहर दाल)
  2. 1/2 बाउल गुड़
  3. 1/2 चमचइलायची पाउडर
  4. 2 चमचखस खस
  5. 2 चमचघी
  6. आटे के लिए:_
  7. 1 बड़ा बाउल गेहूं का आटा
  8. 2 चमचघी (मोयन के लिए)
  9. आवश्यकतानुसार पानी
  10. आवश्यकतानुसार घी( पूरन पोली सेकने और ऊपर से डाल ने के लिए
  11. गार्निशिंग के लिए:_
  12. आवश्यकतानुसार केसर के धागे
  13. आवश्यकतानुसार पिस्ता

कुकिंग निर्देश

45 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले तुअर दाल(अरहर दाल) को अच्छे से धो कर थोड़ा पानी डाल कर 1 घंटे के लिए भिगोए रखे

  2. 2

    अब कूकर में ये दाल को 1 बाउल पानी डाल कर 3 विसल लगाके पकाए(जितनी दाल ली है उतना ही पानी ले) अब एक कड़ाई मे घी गरम करें

  3. 3

    अब घी गरम हो जाए तब उसमे तुअर दाल को डाले ओर धीमी आंच पर भुने ओर बाद में गुड़ डाले ओर मिक्स करे

  4. 4

    अब उसमे खश खश,इलायची पाउडर ओर जायफल डाले ओर मिक्स करे

  5. 5

    अब अच्छे से मिक्स करे ओर ऊपर से खश खश डाले

  6. 6

    अब एक बाउल में गेहूं का आटा ले ओर उसमे घी डाले ओर पानी डाल कर सॉफ्ट आटा गूथ ले

  7. 7

    अब अच्छे से मसाला कर आटे को 15 मिनिट ढांक कर रखे बाद में थोड़ा घी डाल कर फिर से मसाले और एक लुवा ले ओर रोटी बेले

  8. 8

    अब तुअर दाल का जो पुरन है उसके बॉल्स बना ले ओर जो रोटी बेली ही उसमे रख कर कवर कर ले

  9. 9

    अब फिर से हल्के हाथों से बेले और तवी गरम करे ओर धीमी आंच पर शेक ले

  10. 10

    अब दोनो साइड से घी लगाकर अच्छे से शेक ले

  11. 11

    अब एक प्लेट में निकाल कर ऊपर से चमच से घी उसमे डाले

  12. 12

    अब सर्विंग प्लेट में निकाल कर ऊपर से पिस्ता और केसर से गार्निश करके गुजराती कढ़ी के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes