गुड के गुलगुले (Gud ke gulgule recipe in Hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
शेयर कीजिए

सामग्री

३०-४० मिनिट
  1. 1 कटोरीज्वार का आटा
  2. 3/4 कटोरीपिसा गुड
  3. २ चम्मच तिल
  4. 2इलायची
  5. आवश्यकतानुसार पानी
  6. आवश्यकतानुसारतलने के लिये घी

कुकिंग निर्देश

३०-४० मिनिट
  1. 1

    समान कटोरी से १ कटोरी ज्वार का आटा और ३/४ कटोरी पिसा गुड ले लेंगे।

  2. 2

    पानी डाल कर गाढ़ा घोल बना लेंगे।

  3. 3

    तिल, इलायची डाल देंगे।

  4. 4

    १ चम्मच गरम घी डाल देंगे और ५-७ मिनिट तक अच्छी तरह फेंट लेंगे।

  5. 5

    कड़ाही में घी गरम करेंगे ।

  6. 6

    अब फेंटे हुए आटे से पकौड़ी की तरह बना कर तेल में डाल देंगे।

  7. 7

    आँच मध्यम तेज रखेंगे।

  8. 8

    सुनहरा होने तक सेंक लेंगे।

  9. 9

    अब इन्हें प्लेट में निकाल लेंगे।

  10. 10

    ठंडा होने के बाद सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes