फलाहारी समा आलू टिक्की और चटपटी हरी चटनी (Falahari Tikki and Hari Chutney Recipe in Hindi)

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad

#MRW
#w4
फलाहारी समा आलू की टिक्की बहुत ही स्वादिष्ट लगती है और इसे बनाना बहुत ही आसान है साथ मे सर्व करने के लिए फलाहारी चटपटी हरी चटनी भी बनाई है

फलाहारी समा आलू टिक्की और चटपटी हरी चटनी (Falahari Tikki and Hari Chutney Recipe in Hindi)

#MRW
#w4
फलाहारी समा आलू की टिक्की बहुत ही स्वादिष्ट लगती है और इसे बनाना बहुत ही आसान है साथ मे सर्व करने के लिए फलाहारी चटपटी हरी चटनी भी बनाई है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/4 कपसमा के चावल
  2. 1 कपपानी समा के चावल पकाने के लिए
  3. 3बड़े आकार के आलू उबले हुए
  4. 3-4हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1/4 कपभुनी मूंगफली दरदरी पिसी हुई
  6. 1 छोटी चम्मचकाली मिर्च का पाउडर
  7. नमक स्वादनुसार
  8. तेल आवश्यकता अनुसार टिक्की तलने के लिए
  9. 1/4 कपहरी धनिया पत्ती बारीक़ कटी हुई
  10. 1/2नीम्बू का रस
  11. फलाहारी हरी चटनी***
  12. 100 ग्रामहरी धनिया पत्ती
  13. 2 बड़े चम्मचभुनी मूंगफली
  14. 6-7हरी मिर्च
  15. 1 इंचअदरक छिली हुई
  16. 1 बड़ा चम्मचदही
  17. नमक स्वादनुसार
  18. 1 छोटा चम्मचनींबू का रस
  19. 2-3 बड़े चम्मचपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    समा के चावल को धोकर 10 मिनट के लिए भिगो देंगे भीगे हुए पानी को निकाल दे, एक पैन में एक कप पानी और समा के चावल डालें पैन को ढक्कन लगा कर धीमी मध्यम आंच पर 3 से 4 मिनट तक पकने दें या चावल के पकने तक पका लें गैस बंद कर दे और चावल को फेट कर एक बॉउल में निकाल ले और इसे पूरी तरह ठंडा होने दें

  2. 2

    सभी आवश्यक सामग्री एकत्रित कर लेंगे

  3. 3

    आलू को कद्दूकस कर लेंगे,हरी मिर्ची को बारीक काट लेंगे हरी धनिया को बारीक काट लेंगे मूंगफली को दरदरा पीस लेंगे

  4. 4

    अब एक बॉउल में जिसमे पका हुआ समा का चावल है जो कि ठंडा हो गया उसमे ग्रेटड आलू, हरी मिर्च, हरी धनिया पत्ती,नीम्बू का रस,काली मिर्च और नमक डालें मिश्रण को अच्छी तरह मिला लेंगे

  5. 5

    अब हाथों में तेल लगा कर चिकना कर ले और मिश्रण से छोटी-छोटी लोई तोड़कर गोल आकार देते हुए लोई को चपटा करके टिक्की जैसा आकार दे देंगे, इसी तरह सारी टिक्की तैयार करके प्लेट में रख देंगे और आधे घंटे के लिए फ्रिज में रख देंगे

  6. 6

    आधे घंटे बाद एक कढ़ाई में मध्यम आंच पर तेल गरम करें तेल गरम होने पर इसमे एक एक करके 4 से 5 टिक्की डाल कर मध्यम आंच पर 1 से 2 मिनट तक इसे डिस्टर्ब ना करे नही तो टिक्की ब्रेक हो जाएगा, अब एक तरफ सुनहरा होने पर इन्हें पलट दे और दूसरी तरफ भी सुनहरा होने तक फ्राई कर लेंगे

  7. 7
  8. 8

    अब इसे झारे से अतिरिक्त तेल निकाल लेंगे और टिशू पेपर लगे प्लेट में निकाल लें

  9. 9

    फलाहारी चटनी
    सभी आवश्यक सामग्री हरी धनिया पत्ती और हरी मिर्च धो लेंगे अदरक को छील लें एकत्रित कर लेंगे

  10. 10

    हरी धनिया पत्ती, हरी मिर्च, अदरक, भुनी मूंगफली, दही, पानी और नमक को मिक्सर जार में डाल कर ब्लेंड कर चिकनी पेस्ट बना ले

  11. 11

    फिर नीम्बू का रस डाल कर मिला देंगे

  12. 12

    चटनी को एक बाउल में निकाल लें और इसे अपनी पसंद के फलाहारी टिक्की, साबूदाना बड़े और फलाहारी दही बड़े के साथ सर्व करें

  13. 13

    तैयार है स्वादिष्ट फलाहारी समा आलू की टिक्की इसे गरमा गरम सर्व करें फलाहारी हरी चटनी के साथ...

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes