आलू पनीर ग्रिल्ड सैंडविच बच्चों के टिफिन के लिए

pinky makhija
pinky makhija @pinky8
दिल्ली

#CA2025
आलू पनीर ग्रिल्ड सैंडविच बच्चों की पसंदीदा रेसिपी हैं ये झट पट बन जाती हैं और स्वादिष्ट भी लगती हैं बच्चे बहुत खुश हो कर खाते हैं पनीर स्वास्थ्य की दृष्टि भी फायदे मन्द हैं पनीर कैल्शियम, विटामिन और प्रोटीन का स्त्रोत है आलू पनीर के सैंडविच में पनीर और आलू में प्याज़ मिक्स करके बनाया है! पनीर और आलू बच्चों को भी बहुत अच्छा लगता हैं आलू भी विटामिन खनिज और फाइबर का स्त्रोत हैं!

आलू पनीर ग्रिल्ड सैंडविच बच्चों के टिफिन के लिए

#CA2025
आलू पनीर ग्रिल्ड सैंडविच बच्चों की पसंदीदा रेसिपी हैं ये झट पट बन जाती हैं और स्वादिष्ट भी लगती हैं बच्चे बहुत खुश हो कर खाते हैं पनीर स्वास्थ्य की दृष्टि भी फायदे मन्द हैं पनीर कैल्शियम, विटामिन और प्रोटीन का स्त्रोत है आलू पनीर के सैंडविच में पनीर और आलू में प्याज़ मिक्स करके बनाया है! पनीर और आलू बच्चों को भी बहुत अच्छा लगता हैं आलू भी विटामिन खनिज और फाइबर का स्त्रोत हैं!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1आलू कद्दूकस
  2. 1 छोटाप्याज
  3. 100 ग्रामपनीर
  4. 1 टेबल स्पूननमक
  5. 1 टी स्पूनकाली मिर्च
  6. 1 टी स्पूनचाट मसाला
  7. 1 टी स्पूनलाल मिर्च
  8. 1/2ब्राउन ब्रेड

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    अब आलू को कद्दूकस कर लें और प्याज़ को भी कट कर के मिक्स करें और उसमें नमक लाल मिर्च मिक्स करें पनीर को कट कर लें फिर ब्रेड ले उसमें आलू प्याज़ का मिक्स लगाएं

  2. 2

    अब उसमें पनीर के पीस कट कर के लगाएं

  3. 3

    फिर उसमें नमक, काली मिर्च चाट मसाला स्प्रिंकल करे

  4. 4

    अब ब्रेड पीस लग कर ऊपर से बटर लगा कर उसको टोस्टर में लगाए टोस्टर को ऑन करें और सैंडविच ग्रिल्ड होने दें

  5. 5

    जब सैंडविच बन जाए तो उसको प्लेट में निकाल कर कट कर लें और लंच में पैक कर के बच्चों को टिफिन में दे बच्चे बहुत खुश हो कर खाते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pinky makhija
पर
दिल्ली

Top Search in

Similar Recipes