शिरमल (मुगलई नान)

Vãrshñëy Pøøjå
Vãrshñëy Pøøjå @cook_12229185

#रोटी पोस्ट २

शिरमल (मुगलई नान)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#रोटी पोस्ट २

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 टी-स्पून केसर
  2. 1 1/2 कप मैदा
  3. 1/4 कप घी
  4. 1 टी-स्पून शक्कर
  5. 1 टी-स्पून बेकिंग पाउडर
  6. 1 टी-स्पून इलायची पाउडर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1/2 कप दूध

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक छोटे कटोरे में केसर और 1 टी-स्पून गर्म पानी डालकर उसे अच्छी तरह मिलाइए और एक तरफ रख दीजिए।
    एक गहरे बाउल में मैदा, घी, शक्कर, बेकिंग पाउडर, इलायची पाउडर, केसर-पानी का मिश्रण और नमक डालकर दूध का उपयोग करते हुए नरम आटा गूथ लीजिए।

  2. 2

    गीले मलमल के कपड़े से आटा को ढ़ककर 30 मिनट तक एक तरफ रख दीजिए।
    आटे के प्रत्येक भाग को थोड़े सूखे मैदा का प्रयोग कर के गोल आकार में बेल लीजिए।

  3. 3

    एक नानॅ-स्टिक तवा गरम कीजिए और उस पर शीरमल रखिए और तब तक पकने दें जब तक थोडा सा फुल नहीं जाता और फिर पलट कर दूसरी तरफ पकाइए।
    शिरमल दूसरी तरफ से जब थोडा फूल जाए तो उसे खुली आँच पर दोनों तरफ सुनहरे भूरे रंग के होने तक सेकिए।

  4. 4

    सभी शिरमल पर थोड़ा घी लगाकर शाही पनीर के साथ तुरंत परोसिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vãrshñëy Pøøjå
Vãrshñëy Pøøjå @cook_12229185
पर

कमैंट्स

Similar Recipes