रसमलाई (Rasmalai recipe)

Harsh Raj Singh
Harsh Raj Singh @cook_22012578

सॉफ्ट और स्पोंजी रसमलाई गर पे बनाएं। #ms

रसमलाई (Rasmalai recipe)

सॉफ्ट और स्पोंजी रसमलाई गर पे बनाएं। #ms

Edit recipe
See report
Share
Share

Ingredients

३० मिनट्स
  1. १ & १/२ लीटर दूध।
  2. ३tbs विनेगर (सिरका) / नींबू के रस
  3. काजू, बादाम, ड्री फ्रूट्स इत्यादि।
  4. १ tbs yellow food colour
  5. २ cup चीनी, रस के लिए।

Cooking Instructions

३० मिनट्स
  1. 1

    किसी पतीले में १ लीटर दूध ले और उससे उबाले (boil) और फिर उसमे २-३ tbs विनेगर या नीबू के रस डाल दे

  2. 2

    कुछ ही पल में दूध से पनीर निकल जायेगा।

  3. 3

    पनीर को किसी छन्ने में डाल ले और १/२ गंटे के लिए सूखा ले।

  4. 4

    १/२ hour के बाद उसे अच्छे से आटे के तरह घुंद ले।

  5. 5

    अब उससे छोटे छोटे साइज़ के बॉल बना ले।

  6. 6

    एक कुकर या पतीले मै चीनी और पानी डाल दे और उसे उबाले और थोड़ा सा यलो फूड क्लर मिला दे।

  7. 7

    उबलने के बाद उसमे पनीर के बॉल को डाल दे और १०-१५ मिनट तक पकाएं।

  8. 8

    हमारे पनीर २० मिनट में लनभग अच्छे से पूरे पक गए। उसे किसी दूसरे पतीले में डाल ले।

  9. 9

    अब मलाई बनाने के लिए किसी पतीले या कड़ाई में दूध डाल ले और उसे उबाले।

  10. 10

    उबलने के बाद उंसमे dry fruits और फूड colour मिला ले। और अच्चें से उबाल के गढ़ा के ले।

  11. 11

    अब उसे रसगुल्ले के साथ मिला दे और २-३ hour छोर दे।

  12. 12

    रसमलाई तैयार है

Edit recipe
See report
Share

Cooksnaps

Did you make this recipe? Share a picture of your creation!

Grey hand-drawn cartoon of a camera and a frying pan with stars rising from the pan
Cook Today
Harsh Raj Singh
Harsh Raj Singh @cook_22012578
on

Comments

Similar Recipes