#GA4 #Week5#Italian इटालियन पास्ता

आज हम बताएंगे इटालियन पास्ता बनाने की विधि के बारें में।
#GA4 #Week5#Italian इटालियन पास्ता
आज हम बताएंगे इटालियन पास्ता बनाने की विधि के बारें में।
Cooking Instructions
- 1
सबसे पहले एक पैन में पानी डालें और पास्ता डालकर एक चम्मच नमक डालकर उबालें। थोड़ी देर बाद देख लें कि वह पक गया है कि नहीं। कम से कम 10 मिनट बाद इसे पानी से निकाल लें।अब एक कढाई में तेल डालें। जब ये गर्म हो जाएं तो इसमें मेथी और प्याज डालकर फ्राई करें। हल्का पिंक होने के बाद इसमें सब्जियां डाल दें हल्का फ्राई करें। फिर इसमें सभी मसाले डालें और फ्राई करें। फिर इसमें टमाटर डालकर मिलाएं और 2 मिनट पकने के लिए छोड़ दें।
- 2
इसे तब तक पकने दें जब तक सब्जियां न पक जाएं। आप चाहें तो किसी ढक्कन से ढक सकते है। स्क्रैप चीज डालकर अच्छे से मिक्स करना.
- 3
पकने के बाद इसमें पास्ता डालें और भूनें। कम से कम 2 मिनट फ्राई करने के बाद गैंस बंद कर दें।थोडा़ सा ओरेगेनो डालकर मिला दीजिए और आपके टेस्टी इटालियन पास्ता बनकर तैयार हो गया है। इसे आप गर्मागर्म सर्व करें।
Cooksnaps
Did you make this recipe? Share a picture of your creation!
Similar Recipes
-
-
-
-
Veg anarkali Veg anarkali
This one is my fast entry for the contest . This is a beautiful , simple , indian recipe .Hope u guys like it.Hear it is veg anarkali #twistiebites Vinisha Motwani -
किनवा उपमा और सलाद किनवा उपमा और सलाद
किनवा बहुत फायदेमंद होता है..... और मटर और मनपसंद सबजीयों के साथ बनाने से स्वादिष्ट बनता है मैने ब्रेकफास्ट टाइम या डिनर टाइम मे अक्सर बनाती हुं ..साथ में बीटरूट, गाजर, और प्याज को काट कर सिरका और स्वादानुसार नमक, काली मिर्च नींबू के रस की ड्रेसिंग के साथ सेलेड बनाकर सर्व किया Urmila Agarwal -
सब्जी बिरयानी#Vegetable biryani सब्जी बिरयानी#Vegetable biryani
#घरेलूआज मैंने सब्जी बिरयानी बनाई है मसाले तो घर के ही है लेकिन बहुत ही स्वादिष्ट बनी है Shah Anupama -
# सोया गरेनयुस पावभाजी # सोया गरेनयुस पावभाजी
# Dpw# turn cookpad 6# e book my favorite winter recipe# विंटर सीजन में पावभाजी मेरी फेवरिट पार्टी डिश है ...और भाजी को पार्टी शुरु होने से पहले..तैयार कर के रख लेती हूं फिर पाव को बटर के साथ सेंक कर सर्व कर लेती हूं ..... इसे मैने सोया चूरा....बहुत सारी सबजीयों के साथ बनायी Urmila Agarwal -
फलाहारव्रत स्पेशल कद्दू की कुल्फी फलाहारव्रत स्पेशल कद्दू की कुल्फी
फलाहारी कद्दू की कुल्फी बहुत ही टेस्टी और हैल्दी होती है ।दूध और मीठे कद्दू के लच्छे से बनी कद्दू की कुल्फी का लाज़बाव स्वाद सभी को पसंद आता है।. इस कुल्फी को कुल्फी मनपसंद मोल्ड में भी बनाया जा सकता है।.व्रत के लिए कद्दू की कुल्फी अनोखी रेसिपी है । #Mrw #W4#फलाहार Suman Prakash -
-
#ब्रेड सोया फिंगर क्रंची मंचूरियन#२०१९ #ब्रेड सोया फिंगर क्रंची मंचूरियन#२०१९
ब्रेड के 8सलाइज लेंगे उंगली की शेप में बारीक काट लेंगे. सोया दाल को बारीक पीसकर इसमें मिलाएंगे व एक चम्मच सूजी डालेंगे.हल्दी और नमक मिलाकरइनको डीप फ्राई करेंगे.और अब जो हैप्याज को लंबी बारीक बारीक काटेंगेइसी तरह पत्ता गोभी शिमला मिर्च गाजर बारीक काट लेंगे कढ़ाई को गैस पर तेल डालकर गरम करगे .आप पढ़ाई करने के लिए उसमें एक बड़ा चम्मच तेल डालेंगे.सबसे पहले राई का छौंक लगा कर प्याज डालेंगेप्याज गुलाबी हो जाएगी तब उसमें सारी सब्जी डाल देंगे और अच्छे से हल्की गैस कर कर फ्राई करेंगे.अब हमने जो सोया ब्रेड बनाई थी उसको इसमें डाल देंगेनमक कालीमिर्च टेस्ट अनुसार डालेंगेएक चम्मच चाय स्पून सिरका डाल लेंगे1 टेबल स्पूनसोया सॉस डाल कर उसको अच्छे से मिक्स करके फ्राई करेंगेअब इसमें १/२टीस्पून अजीनो डालेंगे.गरम गरम हरी चटनी के और टमाटर सॉस के साथ परोसे.ब्रेड सोया क्रंची टेस्टी और त्रिप्सी.🤗 Sunita Singh -
#56 भोग स्पेशल थाली #56 भोग स्पेशल थाली
कड़क मसाला पनीरइसमें हमने एक बड़ी प्याज को पहले काटादो टमाटर बारीक कांटे ,साथ मेंएक प्याज और टमाटर का मसाला पीसाप्याज को भूनकर हमनेउसमें चाप का तैयार मसालाऔर शाही पनीर मसाला डालाफिर उसमें फ्यूरी डालीसब मसाले को अच्छे से भून कर पनीर के बारीक बड़े-बड़े पीस कांटेसब्जी में डाल दिएऊपर से गरम मसाला 1 चम्मच देसी घी बदाम और मखानेआधा कपपीस कर डालें काली मिर्च 2 हरी मिर्च काट के डाली Sunita Singh -
More Recipes
Comments (7)