खीमा स्टफ्ड मिर्ची भज्जी

Asifa Kouser
Asifa Kouser @cook_10153110

खीमा स्टफ्ड मिर्ची भज्जी

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 6-7मोटी मिर्च
  2. 2000 ग्रामखीमा
  3. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1/4 चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  7. 1 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  8. 1 बडा चम्मच तेल
  9. स्वादानुसारनमक
  10. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती
  11. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल
  12. घोल बनाने के लिए
  13. 1 कपबेसन का आटा
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. चुटकीअजवाइन
  16. स्वादानुसारथोडी हल्दी
  17. चुटकीकुकिंग सोडा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले कडाही मे 1चम्मच तेल डाल कर अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर, खिमा डाल कर सारे सूखे मसाले डाल कर खिमा पकने तक पका ले। धनिया पत्ती डाले और मिश्रण को ठँडा होने दे।

  2. 2

    दुसरी कडाही मे तेल गरम करने रखें।

  3. 3

    बेसन मे बचे हुई सारी सामग्री डाल कर गाडा घोल बनाले

  4. 4

    मिर्च को बेच मे चिरा लगालें।

  5. 5

    खिमा का मिश्रण भर कर बेसन के घोल मे डिप्प कर गर्म तेल मे दोने तरफ सुनहरा रंग आने तक तल ले। निकाल कर मन चाहा चटनी या फिर सास के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Asifa Kouser
Asifa Kouser @cook_10153110
पर

कमैंट्स

Similar Recipes