चॉकलेट कप विथ क्रीमी रसभरी जैली

Ruchi Chopra
Ruchi Chopra @RuchiChopra

#SwadKaKhazana
#स्टाइल
चॉकलेट की एक बेहतरीन डिश "चॉकलेट कप विथ क्रीमी रसभरी जैली"जो क्रीम,रसभरी जैली और चॉकलेट कप के साथ बनाई है जिसमे चॉकलेट के साथ रसभरी जैली और क्रीम का मिलाजुला स्वाद है

चॉकलेट कप विथ क्रीमी रसभरी जैली

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#SwadKaKhazana
#स्टाइल
चॉकलेट की एक बेहतरीन डिश "चॉकलेट कप विथ क्रीमी रसभरी जैली"जो क्रीम,रसभरी जैली और चॉकलेट कप के साथ बनाई है जिसमे चॉकलेट के साथ रसभरी जैली और क्रीम का मिलाजुला स्वाद है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35-40 मिनिट
8-10 सर्विंग
  1. 200 ग्रामव्हाइट चॉकलेट
  2. 200 ग्रामव्हिप क्रीम
  3. 1रसभरी जैली का पैकेट
  4. 1 बड़ा चम्मचचॉकलेट चिप्स
  5. 1/4 कपकंडेन्स मिल्क
  6. 1/4 कपड्राई मिक्स बेरीज
  7. 1 बड़ा चम्मचचाकलेट स्प्रिंकल
  8. सिलिकॉन मोल्ड्स (कप बनाने के लिए)

कुकिंग निर्देश

35-40 मिनिट
  1. 1

    सब से पहले डबल बायलर की मदत से चॉकलेट को मेल्ट करे

  2. 2

    अब मेल्ट चॉकलेट को सिलिकान मोल्ड्स पर सब तरफ अच्छे से फैलाये ओर फिर 2 मिंनीट के लिए फ्रिज में जमने रख दे

  3. 3

    2 मिनिट बाद फ्रीज से बाहर निकाले ओर एक बार ओर मोल्ड पर चॉकलेट की एक ओर लेयर लगाए इस तरह 2 बार चॉकलेट की लेयर लगानी है ओर फिर कप को फ्रिज में रख दे

  4. 4

    अब रसभरी जेली को पैकेट जो की बाजार में आसानी से मिलता है ले ओर पकेट पर दिए गए निर्देश के अनुसार बनाये ओर फिर फ्रिज में सेट होने रख दे (यहाँ मेने आधे पकेट का उपयोग किया है)

  5. 5

    अब एक बडे बॉउल में व्हिप क्रीम को डाले ओर इलेक्ट्रिक बीटर की मदद से फेटे जब तक की क्रीम फूल ना जाए ओर फूल कर डबल हो जाए

  6. 6

    अब इसमे कंडेन्स मिल्क डाल कर ओर फेटे ले

  7. 7

    अब इसमे रसभरी जेली डाल कर ओर बिट करे ओर चॉकलेट चिप्स डाले ओर मिक्स करे ओर फिर में फ्रिज मर रख दे

  8. 8

    अब पाइपिंग बेग में नोजल लगा ले ओर इसमें फेटी हुई रसभरी क्रीम भरे

  9. 9

    अब चॉकलेट के कप को सावधनी से मोल्ड से बाहर निकाले

  10. 10

    लीजिये चॉकलेट कप तैयार है

  11. 11

    अब चॉकलेट के कप में पहले थोड़ी मिक्स बेरी डालेऔर फिर पाइपिंग बेग से क्रीम को कप में अरेंज करे ऊपर से चाकलेट स्प्रिंकल, जेली ओर मिक्स बेरीज को स्प्रिंकल करे ओर चॉकलेट से गार्निश करे

  12. 12

    लीजिये चॉकलेट कप विथ क्रीमी रसभरी जैली तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ruchi Chopra
Ruchi Chopra @RuchiChopra
पर

कमैंट्स

Similar Recipes