जोधपुरी मिर्ची वड़ा (Jodhpuri Mirchi voda recipe in hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#JMC #week3
तीखा,चटपटा और करारा मिर्ची बड़ा खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है. जोधपुर का मिर्ची बड़ा बहुत ही फेमस है यह कम तीखी मोटी मिर्च से बनाया जाता है. मिर्ची बड़े के अंदर चटपटे आलू की फीलिंग रहती है और इसे बेसन के बैटर में डीप फ्राई कर बनाया जाता है.

जोधपुरी मिर्ची वड़ा (Jodhpuri Mirchi voda recipe in hindi)

#JMC #week3
तीखा,चटपटा और करारा मिर्ची बड़ा खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है. जोधपुर का मिर्ची बड़ा बहुत ही फेमस है यह कम तीखी मोटी मिर्च से बनाया जाता है. मिर्ची बड़े के अंदर चटपटे आलू की फीलिंग रहती है और इसे बेसन के बैटर में डीप फ्राई कर बनाया जाता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 6मोटी कम तीखी मिर्च
  2. 2 कपबेसन
  3. 1 छोटा चम्मचअजवाइन
  4. 1चुटकीहींग
  5. 1/3 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1/3 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. स्वाद के अनुसार नमक
  8. 1/4 छोटा चम्मचबेकिंग सोडा
  9. जरूरत के अनुसार कुकिंग ऑयल (तलने के लिए)
  10. जरूरत के अनुसार पानी
  11. आलू के मसाले के लिए ---------
  12. 4बड़े साइज के उबले मैश किए हुए आलू
  13. 1/3 चम्मचहल्दी पाउडर
  14. 1/3 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला
  16. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  17. 1/3 चम्मचचीनी
  18. जरूरत के अनुसार नींबू का रस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मोटी मिर्च को अच्छी तरह से वॉश करके पोंछ लें और चित्र के अनुसार कट कर मिर्ची के बीज निकाल ले.

  2. 2

    मिक्सिंग बाउल में बेसन निकाल ले और उसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हींग, अजवाइन, स्वाद के अनुसार नमक डाले इसके बाद थोड़ा थोड़ा पानी डालकर फेट लें.

  3. 3

    अब बेसन का लम्सरहित घोल तैयार कर लें. घोल की कंसिस्टेंसी ना ज्यादा मोटी रहेगी और ना ज्यादा पतली.

  4. 4

    अब एक पैन में 2 छोटे चम्मच ऑयल डालकर गर्म करें फिर उसमें जीरा और हींग डालकर सोते करें कुछ सेकंड बाद उसमें मैश किए हुए आलू डाल दें. 2 मिनट आलू भुनने के बाद बताए हुए सभी मसाले डालकर भुन लें चीनी भी मिला लें और इस प्रकार चटपटा आलू मसाला तैयार कर लें|

  5. 5

    आलू मसाला के ठंडे होने पर उसमें नींबू का रस मिला लें उन्हें सभी मिर्ची में अच्छी तरह भर ले.|

  6. 6

    अब तैयार बेसन के घोल में थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालकर फेट लें.उसमें मिर्ची डालकर डिप करें फिर गर्म ऑयल में डालकर डीप फ्राई कर ले.मिर्ची को गर्म ऑयल में डालने के बाद आंच को मीडियम रखें

  7. 7

    इसी तरह सारे मिर्ची वड़ा को तल कर निकाल लें.|

  8. 8

    गरमा गरम जोधपुरी मिर्ची वड़ा को मनपसंद चटनी या सॉस के साथ सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes