मिर्ची वड़ा (mirchi vada recipe in HIndi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#yo
#Aug

मिर्ची वड़ा राजस्थान का प्रमुख स्ट्रीट फ़ूड है, जिसे मोटी मिर्ची से बनाया जाता है।
इसके अंदर उबले आलू की पीठी भरी जाती है, ऊपर बेसन के घोल से कवर करके तला जाता है।

मिर्ची वड़ा (mirchi vada recipe in HIndi)

#yo
#Aug

मिर्ची वड़ा राजस्थान का प्रमुख स्ट्रीट फ़ूड है, जिसे मोटी मिर्ची से बनाया जाता है।
इसके अंदर उबले आलू की पीठी भरी जाती है, ऊपर बेसन के घोल से कवर करके तला जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३०-३५ मिनिट
५-६ लोग
  1. 6मोटी हरी मिर्ची
  2. 500 ग्रामआलू
  3. 2कटोरी बेसन
  4. 1/2 चम्मच अजवाइन
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1/4 चम्मच हल्दी
  7. 1/4 चम्मच बेकिंग सोडा
  8. 1-2 चम्मच नींबू का रस
  9. आवश्यकतानुसार पानी
  10. 1 चम्मच पिसा धनिया
  11. 1/2 चम्मच पिसी लाल मिर्च
  12. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  13. 1 हरी मिर्च बारीक कटी
  14. 2 चम्मच कटा हरा धनिया
  15. 1/2 चम्मच पिसा भुना ज़ीरा
  16. आवश्कता अनुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

३०-३५ मिनिट
  1. 1

    आलू को उबाल कर छील लें और मसाला लें।
    इसमें नमक, पिसाधनिया, लाल मिर्च,गरम मसाला, भुना जीरा पिसा,१चम्मच नींबू का रस, कटी हरी मिर्च और कटा हरा धनिया डाल कर मिला दें और पीठी तैयार कर लें।

  2. 2

    मिर्ची को बीच से चीरा लगा कर बीज निकाल दें और आलू की पीठी को भर दें।

  3. 3

    एक बड़े बोल मै बेसन डाल दें, इसमें हल्दी, नमक अजवाइन, नींबू का राज़ डाल दें और थोड़ा थोड़ा पैनी डाल कर गाढ़ा घोल बना लें ।
    इसको १० मिनिट छोड़ दें ।
    १० मिनिट के बाद इसमें बेकिंग सोडा डाल कर मिला दें।

  4. 4

    भरी हुई मिर्ची को बेसन मै लपेट कर गरम तेल में मध्यम आँच पर सुनहरा होने तक तल लें।

  5. 5

    इसको बीच से काट कर चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes