कस्टर्ड रोल (Custard roll recipe in Hindi)

Neha Bhargava
Neha Bhargava @cook_9855631

कस्टर्ड रोल (Custard roll recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 11/2 कपमैदा
  2. 4 बड़ा चम्मचघी मोयन के लिए
  3. आवश्यकता अनुसारपानी
  4. जरूरत के अनुसारज़ैल कलर (हरा, लाल व पीला)
  5. 3 बड़ा चम्मचकस्टर्ड पाउडर
  6. 2 बड़ा चम्मचघी
  7. चाशनी के लिए:-
  8. 1 कपचीनी
  9. 1/2 कपपानी
  10. 10-12धागे केसर
  11. 1/4 छोटा चम्मचइलायची पाउडर
  12. 6-7 बड़ा चम्मचघी तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मैदा में घी का मोयन दें।और थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए मैदा का आटा गूंथ लें।और उसे थोड़ी देर ढककर रख दें।

  2. 2

    अब एक कटोरी में कस्टर्ड पाउडर लें।एवं उसमे घी डालें और अच्छे से मिक्स करें।

  3. 3

    इसके बाद एक बर्तन में चाशनी के लिए चीनी और पानी मिलायें।और गैस पर पकाने के लिए रखें और अच्छी तरह मिलाएं।

  4. 4

    जब उबाल आ जाये तो उसमें केसर और इलायची पाउडर मिलायें।और दो तार की चाशनी बना लें।और गैस बंद करें।

  5. 5

    अब मैदा के आटे की तीन बराबर लोइयाँ तोड़ लें।उन पर ज़ैल कलर एक एक बूंद डालें जैसा चित्र में दिखाया गया है।यदि आपके पास ये कलर नही हैं तो आप खाने वाले कलर थोड़े पानी मे घोल कर मैदा को अलग अलग हिस्से में बांटे और उस पानी से गूंथ लें।और इस तरह मिक्स करके लोई तैयार करें।

  6. 6

    अब तीनो लोईयों को बेलें।इसके बाद सबसे पहले हरिई रोटी लें और उस पर कस्टर्ड पाउडर का घोल लगाएं।फिर पीली रोटी हरी के ऊपर रखें और उस पर कस्टर्ड पाउडर का घोल लगाएं।सबसे अंत मे लाल रोटी पीली के ऊपर रखें और उस पर भी कस्टर्ड पाउडर का घोल लगाएं।

  7. 7

    इतना करने के बाद आप इन तीनों रोटियों को एक साथ रोल करें और जैसा चित्र में दिखाया है ऐसे शेप दें।और इसके बाद इस रोल की छोटी- छोटी लोई काटें।

  8. 8

    फिर इन लोइयों को हाथ से दबाकर चित्र में दिखाई शेप दें।इसके बाद एक कड़ाही में घी गरम करें और ये तैयार रोल इसमें मध्यम आंच पर सुनहरा होने तक तलें।

  9. 9

    अब इन तैयार रोल्स को पहले से तैयार चाशनी जो कि थोड़ी ठंडी हो उसमें डाल दें।और जब चाशनी अच्छी तरह इसमें समा जाए तो इन्हें बाहर निकल कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha Bhargava
Neha Bhargava @cook_9855631
पर

कमैंट्स

Similar Recipes