ब्रेड रोल विथ कस्टर्ड (Bread roll with custard recipe in hindi)

Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart

#Grand
#Sweet #cookpaddessert
Post 3
28-3-2020
ब्रेड से बनी यह मिठाई बहुत ही रसीली, रंग- बिरंगी और स्वादिष्ट है। घर पर मेहमान आने पर पनीर और ड्राई फ्रूट्स की फीलिंग करके इसे आप झटपट बना सकते हैं।

ब्रेड रोल विथ कस्टर्ड (Bread roll with custard recipe in hindi)

#Grand
#Sweet #cookpaddessert
Post 3
28-3-2020
ब्रेड से बनी यह मिठाई बहुत ही रसीली, रंग- बिरंगी और स्वादिष्ट है। घर पर मेहमान आने पर पनीर और ड्राई फ्रूट्स की फीलिंग करके इसे आप झटपट बना सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40-45 मिनट
3-4 लोग
  1. रबड़ी के लिए-
  2. 1/2 लीटरफुल क्रीम दूध
  3. 2इलायची का पाउडर
  4. 3-4केसर के धागे 2-3 चम्मच दूध में घुले हुए
  5. 5-6 छोटी चम्मचचीनी
  6. कस्टर्ड के लिए-
  7. 2 कपदूध
  8. 2-4 छोटी चम्मचचीनी (स्वादानुसार)
  9. 1 छोटा चम्मचकस्टर्ड पाउडर
  10. 2-3बूंद वनीला एसेंस
  11. 4ताजा ब्रेड
  12. 3-4 छोटी चम्मचचिरौंजी
  13. 3-4 छोटी चम्मचटूटी -फ्रूटी
  14. 1 चम्मचपिस्ता कतरन
  15. 4-5साबुत बादाम, काजू
  16. 4-5चेरीज
  17. 2 छोटे चम्मच रूह अफजा
  18. जरूरत अनुसारसिल्वर बॉल्स (सजावट के लिए)
  19. जरूरत अनुसारगुलाब की पत्तियां

कुकिंग निर्देश

40-45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कढ़ाई में दूध डालकर, मीडियम आंच पर लगातार चलाते हुए दूध को गाढ़ा करेंगे। जब दूध गाढ़ा हो जाए इसमें चीनी मिला देंगें।

  2. 2

    5 से 7 मिनट और चलाकर इलायची का पाउडर और दूध में भीगा हुआ केसर डालकर अच्छी तरह से हिलाएंगे।

  3. 3

    रबड़ी को एक कटोरी में निकाल कर ठंडा होने के लिए रख देंगें। अब एक-दूसरे पैन में दूध को उबालेंगे और उसमे चीनी डालकर लगातार हिलाएंगे। अब एक कटोरी में दूध और कस्टर्ड पाउडर को मिलाकर एक घोल बनाएंगें। अब इस घोल को धीरे- धीरे करके दूध में डालते हुए हिलाते जाएंगे।

  4. 4

    जब दो से तीन उबाल आ जाए गैस बंद कर देंगे। थोड़ा ठंडा होने पर वनीला एसेंस डालकर एक बाउल में निकाल लेंगें।

  5. 5

    ताजा ब्रेड के चारों तरफ से किनारे हटा देंगे और उन्हें बेलन की सहायता से बेलकर पतला कर लेंगें

  6. 6

    अब ब्रेड के बीच में रबड़ी,पिस्ता कतरन, चिरौंजी, टूटी- फ्रूटी का मिक्सर डालेंगे।

  7. 7

    दोनों हाथों की मदद से ब्रेड को गोलाई में रोल करेंगे। इसी तरह सभी ब्रेड में मिक्सर भरकर रोल करेंगें।

  8. 8

    अब एक प्लेट में ब्रेड रोल को अरेंज करेंगें। ब्रेड के ऊपर कस्टर्ड डालेंगे। कस्टर्ड से कोटेड ब्रेड रोल के ऊपर बादाम, काजू- पिस्ता कतरन, सिल्वर बॉल्स और चेरी को अरेंज करेंगे ।

  9. 9

    इसके ऊपर रूह अफजा डालेंगे और गुलाब की पत्तियों से सजाएंगें। लीजिए तैयार है ब्रेड रोल कस्टर्ड।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart
पर

Similar Recipes