कुल्चे छोले

Neha Ankit Varshney
Neha Ankit Varshney @cook_13484550

#kitchenRokers
#स्टाइल

कुल्चे छोले

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#kitchenRokers
#स्टाइल

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपमैदा
  2. 1 चम्मच बेकिंग पाउडर
  3. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  4. 2 चम्मचबटर
  5. 1 चम्मचनमक
  6. 4 चम्मचदही
  7. छोले के लिए -
  8. 1 कपछोले
  9. 1प्याज कटा हुआ
  10. 1टमाटर कटा हुआ
  11. 1नींबू का रस
  12. चम्मचखट्टी चटनी
  13. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया
  14. 1हरी मिर्च कटी हुई
  15. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. 1 चम्मचकाला नमक
  17. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  18. 4चले वटर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदा मे नमक, सोडा और दही, वटर डाले और मिला के नरम आटा गूद ले। और 2,3 घंटे ढक्कर रख दे। अब उसको वेल ले। उसके ऊपर धनिया पत्ति और काले तिल डाले। और हल्का सा वेले। अब एक तरफ पानी का हाथ लगाये। ःःःऔर तवे पर डाल दे। और साइड में पानी छिडके और ढक दे। 2 मिनट वाद ढक्कन हटाने और पलट दे।फिर ऐसे ही करे। फिर वटर लगाये और सर्व करे।

  2. 2

    छोले को रात में भिगोकर रख देना। अब कुकर में छोले, पानी, नमक डाल कर 3 सीटी ले ले। अब एक वाउल मे निकाल कर उसमें सभी सामिगी़ डालकर मिला ले। तैयार है चटपटे छोले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha Ankit Varshney
Neha Ankit Varshney @cook_13484550
पर

कमैंट्स

Similar Recipes