कुलचे छोले (kulche Chole recipe in Hindi)

Vidyutaa Kashyap
Vidyutaa Kashyap @vidyutaa24

कुलचे छोले (kulche Chole recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. कुल्चे के लिए सामग्री
  2. 1 कपमैदा
  3. 1/2 छोटा चम्मचबेकिंग सोडा
  4. चुटकी भरनमक
  5. चुटकी भरचीनी
  6. 1 बड़ा चम्मचदही
  7. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  8. 1/2 चम्मचतिल
  9. छोले के लिए सामग्री :-
  10. 1 कपसफेद मटर/ काबुली चना
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1टमाटर - कटे हुए
  14. 1प्याज - कटे हुए
  15. 1 टीस्पूनअदरक - कटा हुआ
  16. 1हरी मिर्च - कटी हुईं
  17. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  18. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  19. 1/2 चम्मचकाला नमक
  20. 1 चम्मचनींबू रस
  21. 3-4 चम्मचधनिया पत्ती - कटी हुई
  22. स्वादानुसार (एक छोटी चम्मच) इमली चटनी
  23. स्वादानुसारहरी चटनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कुल्चे बनाने की विधि

  2. 2

    अब तवे पर कुल्चा को सेख ले |

  3. 3

    मैदा, नमक, चीनी, बेकिंग सोडा और दही को साथ लेकर पानी के साथ गूँथ लें जब तक वो ठीक से नरम बैटर नही बन जाता।

  4. 4

    कम मात्रा मे मैदा लेकर उसे हल्की रोटी जैसे बनाएं, थोड़ा पानी उसके उपर लगा कर उसमें कसूरी मेथी और तिल डाल दें |

  5. 5

    छोले बनाने की विधि*

  6. 6

    छोले अथवा सफेद मटर को थोड़ा नमक और हल्दी पाउडर डालकर उबाल लें|

  7. 7

    छन्नी से पानी निकालने के बाद उसे मसल दें|

  8. 8

    एक कटोरे में छोले अथवा सफेद मटर लें और उस पर कटा हुआ प्याज, कटा हुआ टमाटर, कटी हुई हरी मिर्च, कटा हुआ अदरक, अमचूर, नमक, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, इमली चटनी, हरी चटनी, कटा हुआ धनिया पत्ता मिला लें!

  9. 9

    कुल्चे छोले खाने के लिए तैयार !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vidyutaa Kashyap
Vidyutaa Kashyap @vidyutaa24
पर

कमैंट्स

Similar Recipes