स्टफ इडली (Stuff idli recipe in Hindi)

Tara Gurung
Tara Gurung @cook_17333680
Dehradun Uttarakhand

स्टफ इडली
#चाय

स्टफ इडली (Stuff idli recipe in Hindi)

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

स्टफ इडली
#चाय

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरी दही
  2. 1/2 किलो सूजी
  3. 1 चम्मचचना दाल
  4. 2 पाउचईनो
  5. 2 चम्मचमोटी राई
  6. 8काजू
  7. 1/2 कटोरी कड़ी पत्ता
  8. 4मीडियम साइज आलू
  9. 1/2 कटोरी मटर फ्रोजन
  10. 1 टुकड़ाअदरक,
  11. 2 साबुत मिर्च
  12. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  14. स्वादानुसार नमक, मिर्च
  15. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  16. चटनी के लिए---
  17. 1 पानी नारियल कद्दूकस किया हुआ
  18. 1/2 कटोरी भूनी मूंगफली
  19. 5,6हरी मिर्च
  20. 5,6कली लहसुन
  21. 1/2नींबू
  22. स्वादानुसार नमक
  23. 1 चम्मचघी,
  24. 2,3 चम्मचरिफाइंड तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सूजी को स्टील के भगोनी मै दही ओर पानी के साथ गाड़ा घोल बना ले उसमें चना दाल धो कर मिला ले साथ में राई,काजू,कड़ी पत्ता,काट कर 1/2घंटे के लिए ढक कर यू ही छोड़ दे।तब तक उबले आलू मेस कर ले कड़ाई मै तेल डाल कर राई,साबुत मिर्च,कड़ी पत्ता चटकाए,अदरक बारीक कटा,हल्दी,धनिया,मिर्च नमक,डाल दे मटर,आलू डाल मेस करे ओर थोड़ा पानी मिक्स कर गरम मसाला हरा धनिया मिला ले। स्टफिंग तैयार। इलेक्ट्रॉनिक रईस कुकुकर मै पानी दाल ले ।इडली केपेस्ट के 3हिस्से कर ले ।अब एक हिस्से मै 1/2 ईनो पाउच डाल मिक्स करे ।

  2. 2

    सा चे मै 1चममाच इडली पेस्ट 1/2चम्मच स्टफिंग फिर 1चम्मच इडली पेस्ट डाल स्टीम कर ले चेक कर ले इडली पकी की नहीं टूथ पिक से।यदि टूथ पिक साफ है तो इडली पक गई।इसी तरह से सब बना ले

  3. 3

    नारियल बारीक काट ले ।मुंगफली भून कर छिलका निकाल ले।ग्राइंडर में मुंगफली,नारियल,हरी,मिर्च,लहसुन नमक थोड़ा पानी डाल पीस लेे,नींबू का रस मिला लेे,नींबू की जगह दही बी मिला सकते है।अब घी गरम कर ले राई,कड़ी पत्ता,साबुत लाल मिर्च चटकाए ओर पिसी नारियल चटनी मै मिक्स कर ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Tara Gurung
Tara Gurung @cook_17333680
पर
Dehradun Uttarakhand

कमैंट्स

Similar Recipes