इडली सांबर चटनी (idli sambar chutney recipe in Hindi)

सीमा सोलंकी
सीमा सोलंकी @Seemasolanki_1722

#fm1 मज़ेदार इडली सांबर चटनी

इडली सांबर चटनी (idli sambar chutney recipe in Hindi)

#fm1 मज़ेदार इडली सांबर चटनी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा 30 मिनट
चार व्यक्ति
  1. 250 ग्रामसूजी
  2. 250 ग्रामदही
  3. 1 चम्मचखाना सोडा
  4. 50 ग्रामभूनी मूंगफली (बिना छिलके की)
  5. 1 चम्मचराई (सरसों)
  6. 1 चुटकीहींग
  7. 10–12 कढ़ी पत्ते
  8. 50 ग्रामसाबुत लाल मिर्च (भिगोइ हुई)
  9. 1 साबुत लाल मिर्च
  10. 1–2 काली लहसुन
  11. 50 ग्रामइमली (भिगोई हुई)
  12. आवश्यकतानुसार सभी सब्जियाँ कटी हुई (गोभी,आलू,गाजर,टमाटर,हरी मिर्च,प्याज,मटर,
  13. आवश्यकतानुसार कद्दू,लौकी,बैंगन,भिंडी आदि।)
  14. 50 ग्राम(एक छोटी कटोरी) अरहर दाल
  15. 1-1 चम्मच हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर
  16. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  17. 1 चम्मचसांबर मसाला
  18. आवश्यकतानुसार हरा धनिया कटा हुआ
  19. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

1घंटा 30 मिनट
  1. 1

    दही को फेंटकर सूजी में थोड़ा नमक और खाना सोडा मिलाकर 30 मिनट के लिए ढककर अलग रख दें ।

  2. 2

    लाल मिर्च चटनी–
    भीगी हुई लाल मिर्च,थोड़ी इमली,नमक,लहसुन को डालकर पीस लें,फिर एक छोटे बर्तन में तेल गर्म करके राई और करी पत्ता डालकर चटनी में छौंका लगाएं।

  3. 3

    मूंगफली की चटनी–
    भूनी हुई मूंगफली में नमक डालकर पीस लें फिर एक छोटे बर्तन में तेल गरम करें उसमें लाल मिर्च (साबुत), राई और कढ़ी पत्ते को डालकर छौंका लगाएं।

  4. 4

    सांबर के लिए–
    कुकर में सभी सब्जियाँ,अरहर दाल,नमक,हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हींग दो कप पानी(500 मिली लीटर) डालकर पकाएं,कुकर में चार सीटी आने के बाद बंद करके ठंडा होने दें।फिर उसमें अमचूर पाउडर और सांबर मसाला डालकर पकाएं।
    एक छोटे बर्तन में तेल गरम करें उसमें राई, हींग और करी पत्ता डालकर छौंका लगाएं और हरा धनिया डालें ।

  5. 5

    इडली के घोल को ज्यादा गाड़ा न होने दें अगर गाड़ा है तो उसमें थोड़ा पानी मिलाएं।फिर इडली के बर्तन में पानी गर्म करने के लिए रख दें
    इडली के सांचे में थोड़ा तेल लगाकर इडली के घोल को डालकर बर्तन में रखकर सही 5 से 7 मिनट पकाएं एक बार इडली को थोड़ा दबाकर देख लें की वो ठीक से पकी है या नहीं।

  6. 6

    इडली के पकने के बाद एक थाली में सांबर,चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सीमा सोलंकी
पर
मैं एक माँ हूं मुझे पता है कि मेरे बच्चों को क्या और कैसे खिलाना है तो बस उन्हीं के लिए नए नए तरीके से व्यंजनों को तैयार करती हूं,इसलिए मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैl
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes