फ्राई इडली (fry idli recipe in Hindi)

Babita Varshney
Babita Varshney @cook_26369587
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5 लोग
  1. 1 कटोरीसूजी
  2. 1/2 कटोरीदही
  3. आवश्यकतानुसार ईनो या बेकिंग सोडा +नींबू
  4. स्वादानुसारनमक
  5. आवश्यकतानुसार पानी
  6. सामग्री फ्राई करने के लिए
  7. 2मीडियम साइज के टमाटर
  8. 1शिमला मिर्च
  9. 2हरी मिर्च
  10. 1 चम्मचहल्दी
  11. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  12. स्वादनुसारनमक
  13. 2 चम्मच मेयोनेज़
  14. 1 चम्मचपिज़्ज़ा सॉस
  15. 1 चम्मचशहजवान चटनी
  16. 2 चम्मचरिफाइंड

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सूची को छान लें और बाउल मैं पलट ले फिर उस में दही डालकर अच्छे से मिला दे थोड़ा पानी डाल दे और मिला करके रख दें 15 मिनट के लिए

  2. 2

    15 मिनट बाद बैटर को देख ले उसमें थोड़ा पानी डाल दे बैटर पतला नहीं होना चाहिए और ना ही गाढ़ा होना चाहिए मीडियम रहना चाहिए गैस पर एक भगोना रखें इसमें पानी डाल दें गर्म होने के लिए इडली के सांचे पर थोड़ा ऑयल लगा दे फिर उसमें बैटर डालते जाए चम्मच से फिर उसको स्टैंड में लगा कर के भगोना मैं रखते हैं ऊपर से प्लेट ढक्क दें

  3. 3

    5 से 7 मिनट में हमारी इडली बनकर तैयार हो जाती है गैस फुल रखें प्लेट हटाकर देखें उसमें चाकू डालें या स्टिक डाल कर देख ले अगर चाकू साफ आया तो हमारी इडली तैयार है 2 मिनट बाद स्टैंड में से निकाल ले और रखने गैस पर कढ़ाई रखें उसमें तेल डालें सिर गर्म होने पर राई डालें गाय के चटकने पर कड़ी पत्ता शिमला मिर्च हरी मिर्च टमाटर डालकर भून लें फिर उसमें मसाले डालते हैं मसाला डालने के बाद उसको भून ले

  4. 4

    मेयोनेज़ पिज़्ज़ा सॉस शेजवान चटनी डालकर मिला ले फिर उसमें अपनी मिनी इडली डालकर मिक्स कर लें अच्छे से धनिया हो धनिया भी डालने हैं मेरे पास नहीं था इसलिए नहीं डाला है प्याज़ डालना चाहे प्यार भी डाल सकते हैं दोनों तरह से बना लेते हैं हम गरम गरम इडली का आनंद लें कुछ खाएं सभी को खिलाएं कैसी बनी है कमेंट जरूर करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Babita Varshney
Babita Varshney @cook_26369587
पर

कमैंट्स

Similar Recipes