अचारी पनीर टिक्का (Achari paneer tikka recipe in Hindi)

Ankush Sharma
Ankush Sharma @cook_10043935
Ludhiana

#passionofcooking
#स्टाइल

अचारी पनीर टिक्का (Achari paneer tikka recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#passionofcooking
#स्टाइल

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 mins
2 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 1/4 चम्मच मेथी दाना
  3. 2 चम्मचअचार का मसाला
  4. 1 छोटी चम्मच साबुत धनिया
  5. 1/2 छोटा चम्मच कलौंजी
  6. 1/4 कप लटका हुआ दही
  7. 1 छोटा चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट
  8. 1 चुटकी हल्दी पाउडर
  9. स्वादानुसार नमक
  10. 1/4 कप लाल मिर्च पाउडर
  11. 1/4 चम्मच गरम मसाला
  12. 1/4 चम्मच सरसों का पाउडर
  13. आवश्यकता अनुसारकुछ टहनियां पुदीना

कुकिंग निर्देश

1 mins
  1. 1

    साबुत धनिया, मेथी दाना और कलौंजी को भून लें और ठंडा होने के लिए साइड में रख दें।

  2. 2

    एक बाउल में दही को निकाल लें, इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट, नमक, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, सरसों पाउडर, अचार का मसाला, हल्दी को डालकर अच्छे से मिला लें।

  3. 3

    साबुत भूनें हुए मसालों को दरदरा पीस लें और दही के मिश्रण में डालकर अच्छे से मिला लें।

  4. 4

    पनीर को 1 इंच मोटे टुकड़ों में काट ले और इन टु​कड़ों को दही के मिश्रण में डालकर मिला लें। इन्हें 15 मिनट के लिए मैरीनेट होने दें।

  5. 5

    एक नॉन स्टिक पैन में तेल गर्म करें। अब पनीर के टुकड़ों को लकड़ी की स्टिक में लगाएं और पैन में रख दें।

  6. 6

    इन्हें अब लगातर पलटते रहे ताकि पनीर के टुकड़े चारों तरफ से अच्छी तरह से सिक जाएं।

  7. 7

    जब पनीर के टुकड़े अच्छी तरह सिक जाएं उसके बाद उन्हें प्लेट में लगाकर पुदीने की पत्तियों से गार्निश करके सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ankush Sharma
Ankush Sharma @cook_10043935
पर
Ludhiana
My Qualification is B.com, C.A Inter and pursuing L.L.B.I'm not a chef. But I'm passionate about food- the tradition of it, cooking it, and sharing it.
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes