अचारी फिश टिक्का (Achari Fish Tikka recipe in hindi)

_Salma07
_Salma07 @_salma07_

#nv

अचारी फिश टिक्का (Achari Fish Tikka recipe in hindi)

#nv

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोफिश
  2. 2 चम्मचसाबुत धनिया
  3. 1 चम्मचजीरा
  4. 1/4 चम्मचराई
  5. 1/2 चम्मचमेथि दाना
  6. 2 चम्मचकालि मिर्च
  7. 1 चम्मचसौंफ
  8. 1 चम्मचआचार मसाला
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 2 चम्मचअरारोट
  11. 2 चम्मचअदरक लसृन पेस्ट
  12. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  13. आवश्यकतानुसारहरी धनिया, पुदीना और हरी मिर्च
  14. 1नींबू का रस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    फिश को अच्छी तरह धोकर रकदे

  2. 2

    एक पैन मे साबुत धनिया, जीरा, कालि मिर्च, सौंफ, राई को डरइ रोसट करके अचार मसाला डालकर पाउडर बनालें

  3. 3

    फिश मे नमक, अदरक लसृन पेस्ट, मसाला पाउडर, अरारोट डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले और मरिनेट करने रक दे 2गंटे के लिए

  4. 4

    पैन मे तेल डालकर मैरिनेट करा हुआ फिश को डीप फरइ कर ले

  5. 5

    उसि पैन मे तोड़ा तेल कम कर ले जीरा, मीठा नीम, हरी मिर्च, अदरक लसृन पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले

  6. 6

    मसाले का पाउडर जो बचा है वो डाले और हरी धनिया और पुदीना डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले

  7. 7

    मसाले अच्छी तरह भून ले फिर उसमे फरइ कराहुअ फिश डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले

  8. 8

    गरम मसाला पाउडर और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले और गरम रोटी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
_Salma07
_Salma07 @_salma07_
पर

कमैंट्स

Similar Recipes