इटैलियन ब्रेड चीज़ रोल

aarti gogia
aarti gogia @cook_14114190

इनडियन ब्रेड रोल्स को इटैलियन में तब्दील किया है ये फियूज्न किया है ।

#cookingqueens
#ट्विस्ट
#पोस्ट १

इटैलियन ब्रेड चीज़ रोल

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

इनडियन ब्रेड रोल्स को इटैलियन में तब्दील किया है ये फियूज्न किया है ।

#cookingqueens
#ट्विस्ट
#पोस्ट १

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कपस्वीट कोर्न
  2. 1/2 कपशिमला मिर्च कटी हुई
  3. 1/2 कपकद्दू कस की हुई गाजर
  4. 1/2 कपपनीर क्यूब छोटे कटे
  5. 1कटा प्याज बारीक
  6. व्हाइट ब्रेड किनारे हटा दे
  7. थोड़े से नूडल्स(ऑपशन्ल है)
  8. नमक स्वाद अनुसार
  9. 1ढक्कन सोया सॉस
  10. 1 चम्मचशेज़वान सॉस
  11. काली मिर्च स्वादनुसार
  12. 1 चम्मचस्वीट चिल्ली सॉस
  13. चिल्ली फ्लेक्स स्वादनुसार
  14. 2 पाउचओरिगेनो
  15. 2-3 चम्मचमैदा थड़ा पानी डालकर गाढ़ा घोल तैयार करें
  16. 2 चम्मचकटा हरा धनिया
  17. 1 1/2 कप मोज़रेला चीज़ कद्दू कस की
  18. 3-4कलियां लहसुन
  19. 2 चम्मचबटर
  20. 5-6 कप तलने के लिये तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सभी सब्जीयों को काट लें अब पैन में बटर डालें गरम होने पर उसमें कटा लहसुन डालें हल्का भूने फिर कटी सब्जी डालें हल्का भूने फिर फिर तल कर पनीर डालें नमक, मिर्च, सोया सॉस, शेज़वान सॉस, स्वीट चिल्ली सॉस डालें चलाते हुए मिक्स करें। स्वीट कोर्न डालें मिक्स करें चाहें तो उबाल कर थोड़े नूडल्स भी डालें ।

  2. 2
  3. 3

    अब चिल्ली फलेग्स, ओरिगेनो, ओर खूब सारा चीज़ कद्दू कस किया डालें (स्वादनुसार) मिक्स करें और तैयार है स्टफिन्ग ।

  4. 4
  5. 5

    अब मैदे का घोल बना लें एक ब्रेड स्लाइस लें किनारे कट कर लें फिर उसे बेलन से थोड़ा बेल लें अब चम्मच से स्टफिन्ग रखें थोड़ा रोल करें उसके बाद किनारे पर मैदे का घोल लगाकर बंद करें इसे ज्यादा क्रिस्पी बनाने के लिये कोर्नफलेक्स को ग्राइन्ड करें अब रोल को हल्का मेैदे को घोल लगाएंऔर कोर्नफलेक्स के मिक्स में लपेटे और रख ते जाएं सभी रोल्स इसि तरह तैयार करें ।

  6. 6
  7. 7

    अब तेल मीडियम गरम करें और एक एक करके सभी रोल डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें

  8. 8

    अब तैयार हैं आपके गरमागरम इटैलियन ब्रेड चीज़ रोल इसे चाय, या कॉफी के साथ सर्व करें ।😋👌

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
aarti gogia
aarti gogia @cook_14114190
पर

कमैंट्स

Similar Recipes