चाऊमीन डोसा

Sunita Shah
Sunita Shah @cook_15445145

#cookingqueens
#ट्विस्ट
मैंने साउथ इंडियन और चाइनीज का फ्यूज़न किया है।

चाऊमीन डोसा

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#cookingqueens
#ट्विस्ट
मैंने साउथ इंडियन और चाइनीज का फ्यूज़न किया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4सर्विंग
  1. चाऊमीन के लिए
  2. 11/2 कपचाऊमीन
  3. 3 कपपानी
  4. 1/4 कपशिमला मिर्च लंबी कटी
  5. 1/4 कपगाजर लंबा कटा
  6. 1प्याज लंबी कटी
  7. 1/4 कपपत्ता गोभी बारीक कटी
  8. 5कली लहसुन बारीक कटा
  9. 1 चम्मच सोया सॉस
  10. 2 चम्मच टोमेटो सॉस
  11. 1 चम्मच रेड चिली सॉस
  12. 1 चम्मच सफेद सिरका
  13. 1/2 चम्मच काली मिर्च कुटी
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. आवश्यकता अनुसारतेल
  16. डोसा के लिए
  17. 1 कपचावल
  18. 1/2 कपउरद दाल
  19. 1 चम्मच शेजवान चटनी
  20. आवश्यकता अनुसारबटर
  21. आवश्यकतानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    चाऊमीन बनाने के लिए सबसे पहले 1 बर्तन में पानी गर्म रखेगें।पानी जब उबलने लगे उसमे1/2 चमच्च नमक और1/2 चमच्च तेल डाल देंगे।अब चाऊमीन को तोड़कर डाल देंगे।धीमी आंच पर 2 मिनट पकाएंगे।फिर हाथो से दबा कर देख लेंगे जब यह टुट जाय इसका पानी चलनी में निकाल दें।और इसे ठंडे पानी से धो लेंगे।

  2. 2

    अब गैस पर कड़ाही रखेगें।2 चमच्च तेल डालेंगे।तेल गर्म होने पर कटा लहसुन डालें फिर प्याज डालकर 1 मिनट भूनेंगे।फिर गाजर ओर शिमला मिर्च डालकर भूनेंगे।अब पत्ता गोभी डालकर 1 मिनट भूनकर नमक और काली मिर्च डाल देंगे।अब चाऊमीन डाल देंगे।अब सिरका ओर सभी सॉस मिक्स कर देंगे।आपकी चाऊमीन तैयार है।

  3. 3

    डोसा के लिए चावल और दाल को 5 घंटे के लिए भिगो कर रख देंगे।उसके बाद पानी निकालकर बारीक पीस लेंगे।अब इसमें नमक और जरूरत अनुसार पानी मिलाकर डोसा का घोल तैयार कर लेंगे।

  4. 4

    अब गैस पर तवा गरम करेंगे।थोड़ा बटर लगायेंगे।1 बड़ा चमच्च डोसा का घोल डालकर फैला लेंगे।आंच धीमी रखेगें।अब डोसे के ऊपर बटर लगाएंगे।1 चमच्च शेजवान सॉस लगयेगें।अब 2 चमच्च चाऊमीन डालकर डोसा में भर देंगे।

  5. 5

    आपका चाऊमीन डोसा तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Shah
Sunita Shah @cook_15445145
पर

कमैंट्स

Similar Recipes