सेगो ऑन अ बेड ऑफ फ्राइड वेजिटेबल्स (Sago On a Bed of Fried Veg)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
Monika Rastogi
Monika Rastogi @monika_yati
Bangalore

#CzarinasofKuchina
#ट्विस्ट
यह एक चाइनीस व इंडियन डिश का फ्यूजन है जिसमें मैंने सालमन रॉ(Salman Roe) की जगह साबुत दाने का उपयोग किया है।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
1 सर्विंग
  1. 2उबले हुए आलू
  2. 5कटे हुए मशरूम
  3. 1/6शिमला मिर्च कटी हुई
  4. 1/2 कप साबूदाना (Sago) पानी में भीगा हुआ
  5. 4लेटिस के पत्ते
  6. 1/2 कप उबले हुए नूडल्स
  7. 4 चम्मच तेल
  8. 1 चम्मच नमक
  9. 1 चुटकी लाल खाने का रंग
  10. 1 चम्मच मिक्स्ड हर्बस्
  11. 1/2 चम्मच सोया सॉस
  12. 1 चम्मच काली मिर्च
  13. 1/2 चम्मच बारीक कटा हुआ धनिया
  14. 1/2 छोटी चम्मच लाल मिर्च के फ्लेक्स
  15. 1 चम्मच डोसे का बैटर
  16. 2 चम्मच हंग कर्ड

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    उबले हुए आलू को काटकर गर्म तवे पर 3 चम्मच तेल में तल ले।

  2. 2

    अब एक फ्राइंग पैन में एक चम्मच तेल गरम करें, उसमें कटे हुए मशरूम के टुकड़ों को सौतें कर लें फिर उसमें कटी हुई शिमला मिर्च, तले हुए आलू व उबले हुए नूडल्स डाले और सारे मसाले (आधी मात्रा में) व सोया सॉस डालकर 2-3 मिनट के लिए फ्राई कर दे।

  3. 3

    अब एक फ्राइंग पैन में तेल गरम करें और उसमें पानी में भीगे हुए साबूदाना को डालें उसमें खाने का रंग व बाकी बचे मसाले डालकर अच्छी तरह फ्राई कर लें।

  4. 4

    डोसे के बैटर से 3-4 सिक्के के आकार के छोटे-छोटे डोसे बना ले।

  5. 5

    अब एक प्लेट पर लेटिस के पत्ते रखें उसके ऊपर सौतें की हुई सब्जियां व नूडल्स व छोटे-छोटे डोसे को रख दें फिर उसके ऊपर हंगकर्ड डालें, उसके ऊपर तैयार किए हुए साबूदाने को डाल दें और हरे धनिए से गार्निश करें।

  6. 6

    तैयार है हमारी फ्यूजन डिश-सेगो ऑन अ बेड ऑफ फ्राइड वेजिटेबल (Sago on a Bed of Fried Vegetables) इसे गरमागरम परोसें और एंजॉय करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Monika Rastogi
Monika Rastogi @monika_yati
पर
Bangalore
I am a home maker n love to cook different dishes for my family n guests.
और पढ़ें

Similar Recipes