बरीटो बाउल (Burrito Bowl recipe in Hindi)

monika dagariya
monika dagariya @cook_24412782
udaipur

यह एक मेक्सिकन डीश है और मैंने इसे इंडियन ट्विस्ट के साथ बनाया है #जून2

बरीटो बाउल (Burrito Bowl recipe in Hindi)

यह एक मेक्सिकन डीश है और मैंने इसे इंडियन ट्विस्ट के साथ बनाया है #जून2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. स्टेप-1
  2. 2आलू उबले हुए
  3. 1 चम्मचनींबू का रस
  4. 1प्याज़
  5. 1/2 चम्मचहरी मिर्च का पेस्ट
  6. 1 चम्मचबारीक कटा हरा धनिया
  7. 1/2 चम्मचनमक
  8. चावल के लिए
  9. 2 कपउबले हुए चावल
  10. 1 चम्मचतेल
  11. 8कलियाँ लहसुन की
  12. 1प्याज़
  13. 1शिमला मिर्च
  14. 1 चम्मचनमक
  15. 1 चम्मचहरी मिर्च का पेस्ट
  16. 1/2 चम्मचकाली मिर्च का पाउडर
  17. 1/2 कपउबले हुए स्वीट कॉर्न
  18. 1/2 कपउबले हुए राजमा
  19. 2 चम्मचटॉमेटो कैचअप
  20. 2 चम्मचबारीक कटा हरा धनिया
  21. सर्विंग और गार्निशिंग के लिए
  22. 4-5पत्तागोभी के पत्ते
  23. 8-10उबले आलू के स्लाइस
  24. 8-10खीरा के स्लाइस
  25. 4-5पराठा के ट्राएंगल तले हुए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल मे 1 स्टेप की सारी सामग्री को मिक्स करेंगे । अब एक कढ़ाई में तेल डालकर उसे गैस पर रख देंगे और फिर उसमें तेल डालकर लहसुन, प्याज़ और हरी मिर्च का पेस्ट, नमक,काली मिर्च का पाउडर डालकर एक मिनट सेंक ले फिर उसमें शिमला मिर्च डालकर दो मिनट पका लें और फिर उसमें कॉर्न और राजमा डालकर मिक्स करें फिर उसमें चावल डालकर मिक्स करें और अब उसमें हरा धनिया डालकर मिक्स करें ।

  2. 2

    अब एक सर्विंग बाउल ले उसमें पत्तागोभी के पत्ते चारों तरफ़ बिछा देंगे और फिर उसमें चावल डालकर उसपर एक तरफ़ आलू वाला मसाला रख देंगे और फिर आलू के स्लाइस और फिर खीरा के स्लाइस रखकर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
monika dagariya
monika dagariya @cook_24412782
पर
udaipur

Similar Recipes