नवरात्री थाल

Neha Verma
Neha Verma @cook_18040092
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100 ग्रामसिंघाड़े आटा
  2. 4आलू बोयल
  3. 500 ग्रामकद्दू
  4. 1/2 टीस्पूनजीरा
  5. 5 स्पूनदेसी घी
  6. रॉक साल्ट स्वाद अनुसार
  7. 2हरी मिर्च
  8. 2टमाटर
  9. खीरा रायता -
  10. 1खीरा
  11. रॉक साल्ट साद अनुसार
  12. 1 बाउल दही
  13. 1 टीस्पूनजीरा पाउडर
  14. 1 टीस्पूनहराधानिया
  15. आलू ग्रेवी की सब्जी-
  16. 2 स्पूनदेसी घी
  17. 4आलू
  18. 1/2 स्पूनजीरा
  19. 3टमाटर
  20. 1हरी मिर्च
  21. 1/2 स्पूनहरी धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सिंघाड़े पूरी- बाउल में आटा ले फर मेष करके आलू मिलाये फिर पानी से सॉफ्ट दोघ बनाये

  2. 2

    कद्दू की सब्जी- कढ़ाई में घी गरम करे जीरा ब्राउन करे फिर हरी मिर्च डेल टमाटर डेल सॉफ्ट करे फर कद्दू डाले फर रॉक साल्ट डालकर ढक्कन धक् दे बेच बेच में चलाये जब तक पक न जाये

  3. 3

    आलू ग्रेवी की सब्जी- कुकर में घी गरम करे फर जीरा डाले हरी मिर्च डाले फिर टमाटर दाल कर सॉफ्ट करे फिर आलू डाले फिर रॉक साल्ट फिर वाटर 2कप डाक जीरा पाउडर मिलकर कुकर बंद करके 2 व्रिस्टल लगाकर खुल जाये धनिया डाकार सर्वे करे,

  4. 4

    खीरा रायता- कद्दूकस खीरा, दही फेट कर उसमे ग्रीन मिर्च बारीक काट कर मिलाये साल्ट डाले फर हरा धनिया डाले जीरा पाउडर डालकर सर्वे करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha Verma
Neha Verma @cook_18040092
पर

Similar Recipes