मैगी मंचूरियन (Maggi manchurian recipe in hindi)

Monika Sharma
Monika Sharma @cook_8921575
शेयर कीजिए

सामग्री

40 mins
4 सर्विंग
  1. 1 पैकेट मैगी
  2. 1 कटोरी पानी
  3. 1छोटी कटी हुई गाजर
  4. 1/2छोटी कटी लाल शिमला मिर्च
  5. 1-2 बड़ा चम्मच मक्के का आटा
  6. चुटकी नमक
  7. चुटकी काली मिर्च
  8. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए तेल
  9. सामग्री…
  10. 1 बड़ा चम्मच तेल
  11. 2 बड़े चम्मच कटा हुआ अदरक
  12. 2 बड़े चम्मच कटा हुआ लहसुन
  13. 1 टेबल स्पून कटी हुई हरी मिर्च
  14. 1/2कटी हुई लाल शिमला मिर्च
  15. 1 छोटाकटा प्याज
  16. 2 बड़े चम्मच सोया सॉस
  17. 2 बड़े चम्मच टमाटर केचप
  18. 1 बड़ा चम्मच चिली सॉस
  19. 1 कटोरी पानी
  20. 1 बड़ा चम्मच मक्के का आटा
  21. स्वादानुसार नमक
  22. 1-2 बड़ा चम्मच प्याज
  23. 1-2 चम्मचधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

40 mins
  1. 1

    पैन लें। पानी को पैन में डालें। जब पानी उबल जाए। फिर पानी में मैगी, मैगी मसाला डालें।

  2. 2

    फिर इसमें गाजर, शिमला मिर्च चुटकी भर नमक, चुटकी भर काली मिर्च अच्छी तरह से मिलाएं।इसे अच्छी तरह से तब तक हिलाएं जब तक कि पानी सूख न जाए, अब आंच बंद कर दें फिर इसे कटोरे पर निकालें और ठंडा होने के लिए अलग रख दें।

  3. 3

    ठंडा होने के बाद मैगी में मक्के का आटा डालें। एक लोई बनाएं। कुछ भाग आटा लें। बॉल्स बनाओ।

  4. 4

    कडाई ले । कडाई में तेल डाले। तेल गर्म है। मैगी बॉल्स को कड़ाही में डालें। जब बॉल्स सुनहरा भूरा हो जाए। इसे प्लेट में ट्रांसफर करें। एक तरफ रख दो।

  5. 5

    पैन ले । पैन में 1 बड़ा चम्मच तेल डालें। जब तेल गर्म हो। लहसुन, हरी मिर्च और अदरक डालें। धीमी आंच पर इसे 1 मिनट तक हिलाएं। उसके बाद लाल शिमला मिर्च और प्याज डाले।

  6. 6

    इसे 2 मिनट तक पकाएं और फिर सोया सॉस, टोमैटो केचप, चिली सॉस डालें।इसके बाद कटोरे में पानी डालें और उसमें मक्के का आटा अच्छी तरह से मिलाएं.

  7. 7

    और फिर इसे पैन में डालें और पानी को अच्छी तरह से उबलने दें। नमक डालें, अब सॉस के साथ पैन में मंचूरियन बॉल्स डालें। इसे अच्छे से मिलाएं।

  8. 8

    अंत में, Spring प्याज डालें और इसे फिर से मिलाएं। मैगी मंचूरियन तैयार है। इसे कटोरे में स्थानांतरित करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monika Sharma
Monika Sharma @cook_8921575
पर

Similar Recipes