मक्का  के आटे  के भरवा पराठा

Neetu Saini
Neetu Saini @cook_17635213

#मम्मी
#पोस्ट३

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपमक्का का आटा
  2. 2 चम्मचसूजी
  3. 2 चम्मचकसूरी मेथी
  4. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मचगरम मसाला
  7. 1 कपतेल या देशी घी
  8. 4आलू उबले हुए
  9. 2हरी मिर्च
  10. 2 चम्मचहरा धनिया
  11. 1/2 छोटी चम्मचचिली फलैक्स
  12. नमक स्वाद अनुसार
  13. 1 कपपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में मक्का का आटा, कसूरी मेथी, लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार, हल्दी पाउडर, थोड़ा सा गरम मसाला, २ चम्मच तेल, सूजी और नमक थोड़ा हल्का ही डालना कियूके हम को पिढ्ढी में भी नमक डालना है सब सामग्री को अच्छे से मिला कर आता गूँध ले और 5 मिनट के लिए रख दें

  2. 2

    अब दूसरे बर्तन में उबले आलू, गरम मसाला, हरा धनिया कटा हुआ, बारीक कटी हरी मिर्च, चिली फलैक्स, नमक स्वादानुसार,थोड़ी सी लाल मिर्च पाउडर डालकर पिढ्ढी बना ले

  3. 3

    आटा ले छोटा सा गोला बनाकर बीच मे पिढ्ढी भरे और पराठा बेल लें गैस पर तवा गरम हो जाए तो पराठा डाल दें

  4. 4

    जब पराठा एक साइड से सिक जाए तो पलटकर देशी घी लगादे और धीमी आंच पर दोनों तरफ घी लगाकर गोल्डन रंग का सैके जब पराठा सिक जाए तो टुकड़े करके प्लेट में रखे और चाय, सॉस या चटनी से गरम गरम खाए ---मक्का के भरवा पराठे तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neetu Saini
Neetu Saini @cook_17635213
पर

Similar Recipes