छोला भटूरा

Neetu Saini
Neetu Saini @cook_17635213

#मम्मी
#पोस्ट-५

छोला भटूरा

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#मम्मी
#पोस्ट-५

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपसफेद छोला
  2. 2बड़े टमाटर
  3. 2प्याज
  4. 8लहिसुन कली
  5. 1टुकड़ा अदरक
  6. 1 कपमैदा
  7. 1/4 कपदही
  8. 4 कपतेल
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचगरम मसाला
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1 चम्मचछोला मसाला
  13. नमक स्वादानुसार
  14. 1 चम्मचकश्मीरी मिर्च
  15. 4सबूत काली मिर्च
  16. 2लोंग
  17. 1तेजपत्ता
  18. 1/2 चम्मचजीरा
  19. 2हरी मिर्च
  20. 1/2-1 कपपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    छोलों को रात भर पानी मे भिगोकर सुबह कुकर में नमक और २ चम्मच तेल डालकर छोलों को ५ सीटी देकर उबाल लें

  2. 2

    अब टमाटर, प्याज, लहिसुन, हरी मिर्च और अदरक को काट लें। एक कढ़ाई में २ चम्मच तेल डालें तेल गरम हो जाने पर फिर लोंग और काली मिर्च, पियाज, टमाटर, लहिसुन, अदरक डाले और भुने । जब टमाटर गल जाए तो गैस बंद करे और ठंडा होने दे । जब ठंडा हो जाए तो मिक्सी में पीस लें

  3. 3

    गैस पर पेन या कढाई रखे १ चमचा तेल डालें फिर पेस्ट डाले ओर साथ ही सारे मसाले ओर नमक स्वादानुसार डालकर पेस्ट को भुने । जब पेस्ट तेल छोड़ने लगे तो समझो मसाला भून गया ।अब सारे छोले डालकर मिक्स कर लें और हरा धनिया पत्ती डाल दें

  4. 4

    भटूरा---- एक बर्तन में मैदा, दही,१चम्मच तेल और नमक डालकर मुलायम आटा गूँध ले और ३ घंटे के लिए ढककर रख दें अब ३ घंटे बाद मैदा के लोई बना ले..गैस पर कढाई में तेल डालकर गरम करे भटूरा बेले ।। तेल गरम होने पर तेल में भटूरा डाले और दोनों तरफ से तल लें

  5. 5

    प्लेट में भटूरा निकाल लें और एक कटोरी में छोला कर ले --- लो जी छोला, भटूरा तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neetu Saini
Neetu Saini @cook_17635213
पर

कमैंट्स

Similar Recipes