छोला भटूरा

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

छोले भटूरे एक पारंपरिक उत्तर भारतीय डिश है जो छोले (चने की सब्जी)और भटूरे(तली हुईं रोटी) से बनाया जाता है छोले भटूरे स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजन है जो उत्तर भारतीय भोजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है
#CA2025
#Week16

छोला भटूरा

छोले भटूरे एक पारंपरिक उत्तर भारतीय डिश है जो छोले (चने की सब्जी)और भटूरे(तली हुईं रोटी) से बनाया जाता है छोले भटूरे स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजन है जो उत्तर भारतीय भोजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है
#CA2025
#Week16

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनिट
2 सर्विंग
  1. 1 छोटाबाउल छोले (सफेद चने)
  2. 1तेज पत्ता
  3. 3लौंग
  4. 1 छोटाटुकड़ा दालचीनी
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. जरूरियात अनुसार पानी
  7. 1प्याज
  8. 2टमाटर
  9. 6-8लहसुन की कली
  10. 2हरी मिर्च
  11. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  12. 2-3डाली हरा धनिया
  13. 3 चम्मचऑयल
  14. 1 चम्मचजीरा
  15. 1/6 चम्मचहींग
  16. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  17. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  18. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  19. 1 चम्मचछोले मसाला
  20. स्वाद अनुसारनमक
  21. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  22. जरूरियात अनुसार हरा धनिया
  23. भटूरा के लिए::::
  24. 1बाउल मैदा
  25. 2 चम्मचसूजी
  26. 1/4 चम्मचचीनी
  27. 4 चम्मचदही
  28. 1 चम्मचऑयल
  29. स्वाद अनुसारनमक
  30. जरूरियात अनुसार पानी

कुकिंग निर्देश

40 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले छोले को पानी से अच्छे से धो कर ओवरनाइट भिगोएं

  2. 2

    अब छोले का पानी निकाल कर दूसरा पानी डाले ओर उसमें तेज पत्ता,दालचीनी का टुकड़ा, लौंग ओर नमक डाल कर कुकर में 6 से 8 सिटी लगाए जब वो उबले हो जाए तब कुकर मैसे निकाल कर छलनी से छान कर उसका पानी अलग करे और छोले को ठंडा होने दें

  3. 3

    अब भटूरे की सभी सामग्री इकट्ठा कर ले अब मैदा को छान ले ओर एक बर्तन में ले उसमें सूजी,नमक और चीनी डाले

  4. 4

    अब उसमें दही और ऑयल डाले ओर मिक्स करें अब धीमे धीमे पानी डाले ओर आटा गूथ ले ओर उसे ढंक कर सेट होने के लिए 1 घंटा रखे

  5. 5

    अब छोले के लिए सभी सामग्री निकाल कर पानी से धो ले अब मिक्सर जार में टमाटर,लहसुन,अदरक और हरा धनिया डाले और बिना पानी के पीस ले अब प्याज़ को बारीक काट ले ओर हरी मिर्च को बीच में कट लगाए

  6. 6

    अब एक कड़ाई में ऑयल गरम करें उसमें जीरा डाले फिर हींग डाले अब प्याज़ और हरी मिर्च डाले ओर सोते करे

  7. 7

    अब प्याज़ सोते हो जाए और ऑयल छोड़ने लगे तब टमाटर वाली पेस्ट डाले ओर मिक्स करके ऑयल छूटने तक पकाए

  8. 8

    अब उसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक और छोले मसाला डालें और मिक्स करके 30 सेकंड पकाए अब उबले छोले डाले

  9. 9

    अब हमने जो छोले का पानी अलग किया था वो डाले ओर अच्छे से उबाले अब हमारा छोले तैयार है उसमें कसूरी मेथी डाले ओर मिक्स करें अब हरा धनिया डाले और मिक्स करें

  10. 10

    अब भटूरे का आटे को अच्छे से मसाला कर एक लोया के ओर भटूरे बेले और गरम ऑयल में दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें

  11. 11

    अब हमारे छोले भटूरा तैयार है उसे सर्विंग प्लेट में निकाल कर मैने प्याज़ और टमाटर का सलाद और आचारी हरी मिर्च के साथ सर्व किया है

  12. 12

    गरम गरम छोले भटूरा का आनंद ले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesChole Bhature