छोला भटूरा

Kajal Jaiswal
Kajal Jaiswal @cook_39338463

छोला भटूरा पंजाब का डिश हैं जो बड़ो से लेकर बच्चों तक को बहुत पसंदआटाहै आज हम डिनर में छोला भटूरा बनायेगे जिसको बनाना आसान और खाने में स्वादिष्ट होता हैं।
#CA2025
#week16
#chhola_bhatura

छोला भटूरा

छोला भटूरा पंजाब का डिश हैं जो बड़ो से लेकर बच्चों तक को बहुत पसंदआटाहै आज हम डिनर में छोला भटूरा बनायेगे जिसको बनाना आसान और खाने में स्वादिष्ट होता हैं।
#CA2025
#week16
#chhola_bhatura

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50मिनट
5 सर्विंग
  1. 2 कपकाबुली चना
  2. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  3. 4प्याज कटा हुआ
  4. 2हरी मिर्च कटा हुआ
  5. 7-8कली लहसुन
  6. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  7. 2 चम्मचछोला मसाला
  8. 1 चम्मचहल्दी
  9. 1तेज पत्ता
  10. 1/4 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  13. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1चायपत्ती की पोटली
  15. जरुरत अनुसार तेल
  16. भटूरा के लिए
  17. 2 कपमैदा
  18. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  19. 1/2 कपदही
  20. 1/2 चम्मचकसरी मेथी
  21. 1 चम्मचघी मोयम के लिए
  22. 1/4 चम्मचनमक
  23. तेल तलने के लिए
  24. गर्निश के लिये
  25. लच्छा प्याज,हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

50मिनट
  1. 1

    एक प्लेट में सारे समान को निकाल कर रख ले।

  2. 2

    काबुली चना को पानी में 7-8 घण्टे भिगो के रख दे जब चना फुल जाये तब पानी में से चना निकाल दे और काबुली चना को धोकर कुकर मे चना,पानी,नमक सोडा डालकर 4-5सिटी लगा कर गैस बंद कर दे।

  3. 3

    जब तक सिटी खुले तब तक छोले के लिये मसाला तैयार कर ले।प्याज,लहसुन,अदरक,मिर्च सभी को काट कर मिक्सर ग्राइन्डर मे पिस कर उसमे हल्दी,नमक,कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर,छोला मसाला,हल्दी,गरम मसाला, धनिया पाउडर,लाल मिर्च पाउडर डालकर तैयार कर ले।

  4. 4

    अब गैस ऑन करके कढ़ाई रखे उसमे तेल डालकर गरम करे फिर तेज पत्ता डाले कटा प्याज़ डालकर कर फ्राई करे,तैयार किया हुआ प्याज़ का पेस्ट और उसमे डाले गये मसाले को डालकर अच्छे से भुने जब मसाले मे भुनने का खुसबू आने लगे तब उबला हुआ काबुली चना डालकर खौलने तक पकाए जब छोला अच्छे से खौल या पक जाये तब गैस बंद कर दे और किसी भगोने मे निकाले।

  5. 5

    एक थाली में मैदा, दही,बेकिंग पाउडर,नमक,कसूरी मेथी,ऑयल,थोड़ा- थोड़ा पानी डालकर मैदा को गुंथ ले,1घंटा सेट होने के लिये रख दे।

  6. 6

    1घण्टे बाद जब मैदा अच्छे से फुल जाये तब बराबर भग मे लोई काट के रख ले और चकला पर लोई मे हल्का मैदा लगा कर गोल आकार मे पूरी बेल कर रख लर,इसी तरह सभी पूरी तैयार कर ले।

  7. 7

    गैस ऑन करके कढ़ाई मे तेल रख कर गरम कर ले फिर एक एक पूरी को तेल मे डालकर तले,इसी तरह सभी पूरी तल कर गैस बंद कर दे।

  8. 8

    अब हमारा छोला भटूरा बनकर तैयार हैं गरम गरम छोला भटूरा प्लेट मे निकाल कर प्याज़ के साथ सर्व करे ।

  9. 9

    नोट- आप अपनी पसंद के अनुसार छोला में टमाटर भी दाल सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kajal Jaiswal
Kajal Jaiswal @cook_39338463
पर

Similar Recipes