पालक चना दाल सब्ज़ी (दाल भाजी)

Shubha Salpekar Deshmukh
Shubha Salpekar Deshmukh @shubha

यह एक महाराष्ट्रीयन रेसिपी है जो ज्यादातर सर्दियों में या घर में किसी पूजा के दौरान भोग के लिए बनाई जाती है। पूजा के समय इसे बिना लहसुन के बनाया जाता है।

पालक चना दाल सब्ज़ी (दाल भाजी)

यह एक महाराष्ट्रीयन रेसिपी है जो ज्यादातर सर्दियों में या घर में किसी पूजा के दौरान भोग के लिए बनाई जाती है। पूजा के समय इसे बिना लहसुन के बनाया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3 कटोरी धुली, कटी पालक (3/4 पालक+1/4 मेथी)
  2. 1 कटोरी चना दाल (3/4 चना दाल+1/4 मूूँग दाल)
  3. 10-12सूखे नारियल के छोटे स्लाइस
  4. 1/2 कटोरी फल्ली दाने
  5. 3-4कढी पत्ते
  6. 1 चम्मचअदरक लहसुन मिर्ची की पेस्ट
  7. 1/4 चम्मचराई और जीरा
  8. 1/4 चम्मचहींग
  9. 1 चम्मचगोडा मसाला (गरम मसाला)
  10. 1/2 चम्मचहल्दी
  11. 2 चम्मचइमली का पल्प
  12. लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार
  13. 4-5 चम्मचतेल
  14. नमक स्वादानुसार
  15. गुड़ स्वादानुसार
  16. 1 चम्मचबेसन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल, पालक, मेथी, कढ़ी पत्ते, नारियल, फल्लीदाना थोड़े पानी के साथ कुकर में पका लें।

  2. 2

    कढाई में तेल गरम करें, जीरा, राई, हींग का तड़का लगाएं।

  3. 3

    इसमे अदरक मिर्च लहसुन पेस्ट डालकर पकाएं।

  4. 4

    अब हल्दी, मिर्ची पावडर डालें।

  5. 5

    अब इसमें पकी हुई दाल पालक डालें।

  6. 6

    इमली पल्प, गुड़, नमक, गरम मसाला डालकर थोड़ी देर चलाएं।

  7. 7

    अब थोड़ा बेसन और पानी का मिश्रण डालें, 5-7 पकाएं और गरम रोटियों के साथ सर्वे करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shubha Salpekar Deshmukh
पर

कमैंट्स

Similar Recipes