हरा प्याज़ की भाजी (Hara pyaz ki bhaji in Hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#ga24
#हराप्याज की भाजी
हरे प्याज़ के पत्तों की भाजी आमतौर पर सर्दियों में बनाई जाती है, जब प्याज़ के पत्ते ताजगी से भरे होते हैं. इसे बनाने की विधि बहुत सरल है और यह खासकर व्यस्त घरों के लिए एक आदर्श विकल्प है.
प्याज के पत्तों की भाजी एक स्वादिष्ट और स्वस्थ व्यंजन है, जो सर्दियों में विशेष रूप से बनाई जाती है।

हरा प्याज़ की भाजी (Hara pyaz ki bhaji in Hindi)

#ga24
#हराप्याज की भाजी
हरे प्याज़ के पत्तों की भाजी आमतौर पर सर्दियों में बनाई जाती है, जब प्याज़ के पत्ते ताजगी से भरे होते हैं. इसे बनाने की विधि बहुत सरल है और यह खासकर व्यस्त घरों के लिए एक आदर्श विकल्प है.
प्याज के पत्तों की भाजी एक स्वादिष्ट और स्वस्थ व्यंजन है, जो सर्दियों में विशेष रूप से बनाई जाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनिट
3-4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामहरे प्याज़ पत्ती
  2. 2टमाटो बारीक कटी हुई
  3. 2प्याज बारीक कटी हुई
  4. 4-5लहसुन की कली बारीक चप किए हुए
  5. 1/4छोटे चम्मच सौट पाउडर
  6. 2छोटे चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2छोटे चम्मच हल्दी पाउडर
  8. 1छोटे चम्मच सब्जी मसाला
  9. 1 बड़े चम्मचधनियां पाउडर
  10. 1/2छोटे चम्मच नमक/ स्वादानुसार
  11. 1/2 कपपानी/ जरूरत अनुसार
  12. 1 बड़े चम्मचबेसन
  13. 1छोटे चम्मच सौंफ, सरसों और मेथी दाने
  14. 1 बड़े चम्मचसरसों तेल
  15. 2साबुत सूखे लाल मिर्च
  16. 1छोटे चम्मच सौट पाउडर
  17. 1/4छोटे चम्मच चीनी

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनिट
  1. 1

    हरे प्याज़ की भाजी बनाने के लिए:-
    सब से पहले प्याज़ के पत्तों को अच्छे से धोकर काट लें.
    और साथ प्याज, टमाटर, लहसुन को भी अच्छे से बारीक कट कर ले।

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में सरसों का तेल गर्म करें और उसमें जीरा,सौंफ, सरसों और मेथी दाने चटकने लगे तो उसमें सूखे लाल मिर्च और 2 सैकंड के खुशबू आने तक।

  3. 3

    अब इसमें हरी मिर्च और लहसुन डाल के 2 मिनिट के लिए भुन ले।
    अब इसमें प्याज़ डाल के ब्राउन होने तक भुन ले अब इसमें टमाटो डाले और साथ ही नमक डाले 5 से 7 मिनिट के लिए ढक दे ताकि टमाटो अच्छे नरम हो जाए।

  4. 4

    तय समय के बाद ढक्कन खोल दे अब इसमें धनियां पाउडर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, सब्जी मसाला और भुने हुए बेसन डाल के अच्छे से मिक्स कर के तेल छोड़ने तक भुन ले।
    जैसे ही अच्छे से भुन जाए तब इसमें सौट पाउडर डाल के अच्छे से मिक्स कर ले।

  5. 5

    अब इसमें कटे हुए प्याज़ पत्ती को डाले और अच्छे चलाते हुए भुन ले।
    अब इसमें पानी और चुटकी भर चीनी डाल के मिक्स कर के ढक दे 5 मिनिट के लिए।

  6. 6

    लीजिए हमारे लाजवाब टेस्टी हरे प्याज़ की भाजी बन के तैयार है।
    अब इसे गरमागरम फुल्के या पराठा के साथ परोसें और आनंद ले।
    यह भाजी न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि इसमें कई पोषक तत्व भी होते हैं.

  7. 7

    नोट्स:-
    हरे प्याज़ पत्ती डाल ने बाद ज्यादा नहीं भुने और कोई भी हरी पत्ती दार सब्जी बनाए उसमे चुटकी भर चीनी जरूर डाले इससे सब्जी कॉलर बनी हुए रहते है।

  8. 8

    हरे प्याज़ के पत्तों में विटामिन ए, सी और K, फाइबर, और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं. इसके सेवन से इम्यूनिटी बढ़ती है और शरीर में ऊर्जा बनी रहती है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes