मक्के की रोटी सरसों का साग

Samriddhi Associates
Samriddhi Associates @cook_20212110

#26
इतनी ठंड पड़ रही है तो सोचा सभी को थोड़ी गरमाहट चाहिए फिर किसका इतंजार है चलिए सरसों का साग बनाते हैं और फिर रेडी हो गये सर्दी में थोड़ी गरमी पाने के लिए बनाते हैं मक्के की रोटी सरसों का साग मक्खन दे नाल। पीली पीली सरसों और पीला ही मक्के का आटा

मक्के की रोटी सरसों का साग

#26
इतनी ठंड पड़ रही है तो सोचा सभी को थोड़ी गरमाहट चाहिए फिर किसका इतंजार है चलिए सरसों का साग बनाते हैं और फिर रेडी हो गये सर्दी में थोड़ी गरमी पाने के लिए बनाते हैं मक्के की रोटी सरसों का साग मक्खन दे नाल। पीली पीली सरसों और पीला ही मक्के का आटा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोसरसों भाजी
  2. 250 ग्रामबथुआ
  3. 250 ग्रामपालक
  4. 100 ग्रामबटर
  5. 2प्याज बड़े
  6. 7-8लहसुन
  7. 2टमाटर
  8. 2हरी मिर्च
  9. 1 टुकड़ाअदरक
  10. 1 बड़ा चम्मचसरसों तेल
  11. 1 चम्मचहल्दी
  12. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  13. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  14. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    #26 सबसे पहले सरसों, बथुआ और पालक को 4-5 बार अच्छी तरह धो ले फिर इन सबको बारीक काट लें। फिर प्याज, लहसुन, टमाटर, हरी मिर्च और अदरक सभी को बारीक काट लीजिए। एक कढ़ाई लें इसमें सरसों का तेल डालें उसे अच्छी तरह गरम करें उसमें एक चम्मच जीरा तड़काएं उसमें बरीकरो कटी प्याज और लहसुन डालें जब गुलाबी सी हो जाए तब कटा हुआ टमाटर, अदरक और हरी मिर्च डालकर भूनें।अब सारे मसाले नमक, मिर्च, धनिया, हल्दी डाल लें मिला लें जब सब तेल छोड़ने लगे तब बारीक कटी सरसों भाजी, बथुआ और पालक मिला लें अच्छी तरह मिक्स करें

  2. 2

    इसमें बटर मिला दें और धीमी आंच पर धीरे धीरे पकने दें बीच बीच में चलाते रहें लगभग 45 मिनट। आपका सरसों का साग तैयार है।

  3. 3

    मक्के की रोटी
    मक्के का आटा लीजिए इसे छान लीजिए अब इसे गरम पानी से गूंथ लें इसकी एक लोई लेकर रोटी हल्के हाथ से बेल लीजिए। (जिससे रोटी नहीं बन पाती हो वो एक पोलीथीन लें उस पर लोई रखें और ऊपर से दूसरी पोलीथीन रखें और बेलन से हल्के हाथ से बेल लें)अब इस रोटी को तवे पर
    दोनों तरफ से सेंक लें। रोटी तैयार है। इस तरह सर्दी में सरसों का साग और मक्के की रोटी बनाइये गरमागरम परोसिए और सर्दी का आनन्द लीजिए।#26

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Samriddhi Associates
Samriddhi Associates @cook_20212110
पर

कमैंट्स

Similar Recipes