सरसों का साग

Harsha Solanki
Harsha Solanki @cook_harshasolanki
India

#ga24
#week1
#jammukashmir
#सरसोकासाग
सरसों का साग कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, मैग्नीशियम, आयरन, और कैल्शियम के साथ-साथ विटामिन ए, सी, डी, बी 12 और आयरन से भरपूर होता है। इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर से टॉक्‍स‍िन दूर करने के साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाते हैं।

सरसों का साग

5 कमैंट्स

#ga24
#week1
#jammukashmir
#सरसोकासाग
सरसों का साग कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, मैग्नीशियम, आयरन, और कैल्शियम के साथ-साथ विटामिन ए, सी, डी, बी 12 और आयरन से भरपूर होता है। इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर से टॉक्‍स‍िन दूर करने के साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामसरसों के पत्ते
  2. 250 ग्रामपालक पत्ते
  3. 250 ग्रामबथुआ के पत्ते
  4. 3-4हरी मिर्च
  5. 8-10लहसुन की कली
  6. 2प्याज
  7. 2टमाटर
  8. 2 टी स्पूनमक्के का आटा
  9. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 टी स्पूनहल्दी
  11. नमक स्वादानुसार
  12. 2 टी स्पूनतेल
  13. 2 टी स्पूनघी
  14. 1 टी स्पूनजीरा
  15. 1/4 टी स्पूनहींग
  16. 1तेजपत्ता और सूखी लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सरसों, पालक और बथुआ को धोकर साफ कर बारीक काट लें और प्याज़ टमाटर को भी बारीक काट लें

  2. 2

    अब कुकर में सभी साग और लहसुन हरी मिर्च और एक प्याज़ और एक टमाटर को काट कर डाल दे और नमक डाल कर मीडियम आंच पर 2 से 3 सिटी आने तक पकाएं अब कुकर ठंडा होने पर खोले और सारी चीजे मेशर से मैश कर लें या आप चाहे तो मिक्सर में भी मैश कर सकते है

  3. 3

    अब एक कढ़ाई में तेल और घी गरम करें और उसमे जीरा तेजपत्ता सूखी लाल मिर्च और हींग डालें और उसे भून लें और उसमे प्याज़ डाल कर सुनहरा होने दें और उसमे टमाटर और हल्दी लाल मिर्च पाउडर और नमक डाल कर पकाए

  4. 4

    जब टमाटर पक जाए तब उसमे मक्के का आटा डाल कर मिला लें और उसमे साग डाले और मिला लें और उसे ढक कर धीमी आंच पर 10 मिनिट या तेल अलग होने तक पकाए

  5. 5

    सरसों का साग खाने के लिए तैयार है इसे प्लेट में निकाल कर गरम गरम मक्के की रोटी के साथ परोसे ये बहुत ही स्वादिष्ट लगता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Harsha Solanki
Harsha Solanki @cook_harshasolanki
पर
India
I love cooking cooking my passion 🍴🔪❤️
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesSarson Ka Saag