सरसों का साग

Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953

#ga24
#सरसों का साग
#जम्मू एंड कश्मीर
#Cookpadindia
#week 1
ग्लोबल एप्रन 24 की पहली श्रृंखला में दिए गए थीम में से मैने " सरसों का साग " का चयन किया है । सरसों का साग सर्दियों में ही फ्रेश पत्तों से बनाया जाता है । आज मैने सरसों के साथ पालक और बथुआ भी मिलाया है ।सरसों का साग पालक की ही भांति कई फाइटो पोषक तत्वों का भंडार है जिनमे स्वास्थ्य संवर्धन और रोग निरोधक गुण होते हैं ।इसमें कैलोरी और वसा बहुत कम होती है जो कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में मदद करता है।

सरसों का साग

#ga24
#सरसों का साग
#जम्मू एंड कश्मीर
#Cookpadindia
#week 1
ग्लोबल एप्रन 24 की पहली श्रृंखला में दिए गए थीम में से मैने " सरसों का साग " का चयन किया है । सरसों का साग सर्दियों में ही फ्रेश पत्तों से बनाया जाता है । आज मैने सरसों के साथ पालक और बथुआ भी मिलाया है ।सरसों का साग पालक की ही भांति कई फाइटो पोषक तत्वों का भंडार है जिनमे स्वास्थ्य संवर्धन और रोग निरोधक गुण होते हैं ।इसमें कैलोरी और वसा बहुत कम होती है जो कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में मदद करता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट्स
4 सर्विंग
  1. 5 कपसरसों का साग (धोकर कटे हुए)
  2. 2 कपपालक का साग (धोकर कटे हुए)
  3. 2 कपबथुआ का साग (धोकर कटे हुए)
  4. 1/4 कपमक्के का आटा
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1प्याज
  7. 4टमाटर
  8. 6लहसुन की कलियां
  9. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  14. 1/4 चम्मचहींग
  15. 2 बड़ा चम्मचदेसी घी
  16. 1 बड़ा चम्मचमक्खन
  17. थोड़ी सी फ्रेश क्रीम (गार्निशिंग के लिए)
  18. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

50 मिनट्स
  1. 1

    सबसे पहले सरसों पालक और बथुआ के पत्तों को धोकर काटकर एक कुकर में थोड़ा पानी डालकर 2 सीटी आने तक उबाल लें l

  2. 2

    टमाटर को काटकर पीस लें । प्याज को बारीक काट लें । लहसुन को छीलकर बारीक काट लें । अदरक को कद्दूकस कर लें । मक्के के आटे को एक पैन में थोड़ा घी डालकर सोंधी खुशबू आने तक भून लें ।

  3. 3
  4. 4

    उबाले हुए साग को मिक्सर ग्राइंडर में डालकर पीस लें।अब गैस की आंच पर एक कड़ाही में एक बड़ा चम्मच देसी घी गरम करें इसमें जीरा हींग का तड़का देकर कटा हुआ लहसुन डालें ।

  5. 5

    जब लहसुन लाल हो जाए तो कद्दूकस किया हुआ अदरक और बारीक कटा प्याज़ डालें जब प्याज़ लाल हो जाए तो इसमें हल्दी पाउडर लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर गरम मसाला पाउडर और पीसा हुआ टमाटर डालें मसाले को तेल छोड़ने तक भूने

  6. 6

    अब इसमें स्वादानुसार नमक डालें पिसा हुआ सरसों पालक और बथुआ का साग डालें इसी समय भुना हुआ मक्के का आटा भी मिलाएं आवश्यकतानुसार पानी डालें और 5 - 7 मिनट्स पकने दें फिर इसमें थोड़ा मक्खन मिलाएं ।

  7. 7

    स्वादिष्ट और पौष्टिक सरसों का साग एक सर्विंग बाउल में निकाले ऊपर से मक्खन और फ्रेश क्रीम से गार्निश करें और मक्के की रोटी और छाछ के साथ लंच या डिनर में सर्व करें ।

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesSarson Ka Saag