रवा कटलेट (Rava cutlet recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
jaspreet kaur
jaspreet kaur @mehtab12345
Ludhiana Punjab(India)
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1.5 कपरवा या सूजी
  2. 2 बड़े चम्मच प्याज़
  3. 2 बड़े चम्मच शिमला मिर्च
  4. 4 बड़े चम्मच स्वीट कॉर्न
  5. 2 टेबल स्पून गाजर
  6. 2 बडे चम्मच धनिया पत्ती
  7. 1 टेबलस्पून नमक
  8. 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च
  9. 2-3हरी मिर्च
  10. घोल के लिए :
  11. 4 बड़े चम्मच मैदा
  12. 1/2 छोटा चम्मच ओरगेनो
  13. 1/2 छोटा चम्मच चिल्ली फ्लेक्स
  14. 1 कपब्रेड क्रम्बस
  15. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    कढ़ाई में 2 कप पानी उबाले| इसमे सारी कटी सब्जिया और रवा मिलाये |

  2. 2

    नमक, लाल मिर्च मिलाये | अच्छे से मिलाते रहे जब तक सारा मिश्रण इकठा ना हो जाए और कढ़ाई ना छोड़ दें |

  3. 3

    एक कटोरी में मैदा का घोल बनाये| इसमे ओरगेनो, चिल्ली फ्लेक्स मिलाये | एक प्लेट में ब्रेड क्रुम्ब्स फैला लें |

  4. 4

    रवा के मिश्रण को प्लेट में डाल के ठंडा करें | थोड़ा ठंडा होने पर इसे कटलेटस का अकार दें |

  5. 5

    तेल को मध्यम तेज़ आंच पर रखे | सारे कटलेटस को पहले मैदे के घोल में डुबोये फिर ब्रेड क्रुम्ब्स लगा के सुनेहरा होने तक तले | सारे कटलेटस तल के तयार करें और अपनी पसंदीदा चटनी के साथ आनंद लें |

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

jaspreet kaur
jaspreet kaur @mehtab12345
पर
Ludhiana Punjab(India)

Similar Recipes