टमाटर तुलसी का सूप (Tamatar Tulsi Ka Soup recipe in Hindi)

Rimjhim Agarwal
Rimjhim Agarwal @cook_20017848
Kolkata
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2 सर्विंग
  1. 250 ग्रामटमाटर
  2. 1 कपपानी
  3. 2 चम्मचक्रीम
  4. 1 चम्मचघी
  5. 10-12तुलसी के पत्ते
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1 चम्मचकसा हुआ अदरक
  8. 1/4 कपबारीक कटी पत्तागोभी
  9. 1/2 चम्मचकसा हुआ लहसुन
  10. 1/2 चम्मचसफेद नमक
  11. 1/2 चम्मचकाला नमक
  12. 3/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    टमाटर मोटे टुकड़ों में काटकर कुकर में पानी के साथ उबालें और 2-3 सिटी आने पर बंद कर दें

  2. 2

    कुकर खुलने पर टमाटर ठंडे होने दें फिर मिक्सर में उबले टमाटर,हरी मिर्च,तुलसी के पत्ते और पानी डालकर पीस लें।फिर छलनी में छान लें

  3. 3

    कड़ाही में घी गर्म करके कसा हुआ अदरक डालें

  4. 4

    फिर उसमें कसा हुआ लहसुन और पत्तागोभी डालकर 2-3 मिनट भूनें

  5. 5

    छाना हुआ टमाटर का रस,नमक, काला नमक और काली मिर्च पाउडर मिलाएं

  6. 6

    थोड़ी देर उबालकर क्रीम मिलाएं और गैस बंद कर दें।गर्म सूप बाउल में डालकर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rimjhim Agarwal
Rimjhim Agarwal @cook_20017848
पर
Kolkata
मुझे कुकिंग बहुत पसंद है
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes